रिलायंस पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ बिजली परियोजना के लिए समझौते पर साइन किया हैं। यह परियोजना ढाका के पास मेघनाघाट पर 750 मेगावाट तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बिजली परियोजना के पहले चरण के लिए सोमवार को साझेदारी की गई है।
इस परियोजना का पहला चरण 1 अरब डॉलर (लगभग 6.5 हजार करोड़) की लागत से तैयार किया जाएगा। रिलायंस ने जारी बयान में कहा है कि इस समझौते में प्रस्तावित एकीकृत संयुक्त चक्र बिजली परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) और कार्यान्यवन समझौता (आईए) शामिल है।
और पढ़ें: भारत दौरे से नाराज खालिदा जिया ने शेख हसीना पर देश बेचने का लगाया आरोप
यह समझौता भारतीय उद्योग परिसंघ के एक सेमिनार में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में किया गया। रिलायंस पावर ने इसके अलावा पेट्रो बांग्ला के साथ भी एक एमओयू पर साइन किया है। इस एमओयू में बांग्लादेश के चटगांव के नजदीक कुतुबदिया द्वीप पर एक एलएनजी टर्मिनल का निर्माण भी प्रस्तावित है।
कंपनी ने बीपीडीबी के साथ 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा के दौरान 6 जून को एकीकृत परियोजना के लिए समझौता किया था।
और पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ रूस ने की युद्ध की तैयारी, सीरिया में तैनात किए क्रूज मिसाइल
Source : News Nation Bureau