Advertisment

हिंसा फैलाने वाले ‘गलत और हानिकारक संदेशों’ से दूर रहें धार्मिक नेता, गुतारेस की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को धार्मिक नेताओं से ऐसे ‘गलत और हानिकारक संदेशों’ को चुनौती देने का अनुरोध किया जो दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच जातीय-राष्ट्रवाद, भ्रांतियों, घृणा भाषण और संघर्षों को हवा दे रहे है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
antonio guterres

एंतोनियो गुतारेस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को धार्मिक नेताओं से ऐसे ‘गलत और हानिकारक संदेशों’ को चुनौती देने का अनुरोध किया जो दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच जातीय-राष्ट्रवाद, भ्रांतियों, घृणा भाषण और संघर्षों को हवा दे रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने पर धार्मिक नेताओं की भूमिका पर आयोजित एक वीडियो बैठक में आगाह किया कि चरमपंथी और कट्टरपंथी समूह नेतृत्व पर भरोसे में कमी का और अपने हितों की पूर्ति के लिए लोगों की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Virus ने 2,415 लोगों को मौत के मुंह में धकेला, अब तक 74,281 इंफेक्‍टेड

उन्होंने धार्मिक नेताओं से मानवाधिकारों तथा मानवीय प्रतिष्ठा पर आधारित एकजुटता का प्रचार करने का आह्वान किया. गुतारेस ने कहा कि धार्मिक नेता अपने समुदायों में अहम भूमिका निभा सकते हैं और न केवल इस वैश्विक महामारी से निपटने बल्कि इससे बेहतर तरीके से उबरने के हल भी तलाश सकते हैं. वे सभी समुदायों को ‘अहिंसा को बढ़ावा देने तथा विदेशियों के प्रति द्वेष भाव, नस्लवाद तथा असहिष्णुता के सभी रूपों को खारिज कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मौत का आंकड़ा 100 के पार, कोरोना वायरस के 359 नए केस

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने धार्मिक नेताओं से अपने नेटवर्कों का इस्तेमाल कर कोविड-19 के बारे में गलत तथा भ्रामक सूचना के खिलाफ लड़ने और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी और स्वच्छता समेत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित कदमों का प्रचार करने का आह्वान किया। एपी गोला नरेश नरेश

violence fake news Antonio Guterres UN General Secretary Antonio Guterres
Advertisment
Advertisment
Advertisment