Advertisment

UK: 2 नवंबर तक नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे ऋषि सुनक, तीन माह में नए विपक्षी लीडर का चयन करेगी कंजर्वेटिव

ब्रिटेन में चुनावों के बाद कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री बन गए हैं और ऋषि सुनक सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं. कंजर्वेटिव पार्टी नवंबर तक सुनक के उत्तराधिकारी का चयन करेगी. जानें, प्रक्रिया और संभावित नेता प्रतिपक्ष के नाम.

author-image
Publive Team
New Update
Rishi Sunak

Rishi Sunak ( Photo Credit : Social Media)

ब्रिटेन में चुनाव हो गए हैं. कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री बन चुके हैं. ऋषि सुनक वर्तमान में सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं. सुनक नवंबर तक हाउस ऑफ कॉमन्स में नेता प्रतिपक्ष रहेंगे. कंजर्वेटिव पार्टी नवंबर से पहले सुनक के उत्तराधिकारी का चयन करेगी. इसके नामांकन की प्रक्रिया कल यानी बुधवार से शुरू होगी. कंजर्वेटिव पार्टी की एक समिति ने सोमवार शाम इसका एलान किया है. समिति के अनुसार, चुनाव दो चरणों में होगा और 2 नवंबर को नया नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा. बता दें, आम चुनावों में लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को मात दी और 14 साल बाद सत्ता में वापसी की. 

Advertisment

सुनक ने कहा कि दो नवंबर तक पार्टी नए नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लेगी. जब तक नए नेता प्रतिपक्ष का चयन होता है, तब तक मैं नेता प्रतिपक्ष बना रहूंगा. मेरे नेता प्रतिपक्ष बने रहने से कंजर्वेटिव पेशेवर और प्रभावी तरीके से विपक्ष की भूमिक निभाएगी. मुझे लगता है कि कंजर्वेटिव पार्टी और देश के लिए यह अच्छा रहेगा. पार्टी आलाकमान और प्रत्याशियों के बारे में मेरा कुछ भी कहना गलत होगा. 

नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में यह नेता हो सकते हैं शामिल-

प्रीति पटेल, सुएला ब्रेवरमैन, जेम्स क्लेवरली, केमी बदेनोच, टॉम टुगेनहाट, मेल स्ट्राइड, रॉबर्ट जेनरिक 

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पूरी कहानी

साल 1962 में लंदन में जन्में कीर स्टार्मर अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं. वो सरे के ऑक्सटेड शहर में पले हैं. उनके पिता टूलमेकर और मां एनएचएस हॉस्पिटल में नर्स थीं. उनका बचपन मिडिल क्लास फैमिली में बीता है. उनके पिता रोडने स्टार्मर लेफ्टिस्ट थे, इसलिए उन्होंने लेबर पार्टी के फाउंडर कीर हार्डी के नाम पर अपने बेटे का नाम कीर स्टार्मर रखा. स्टार्मर बचपन से पढ़ाई-लिखाई में तेज थे. पढ़ें कीर स्टार्मर की पूरी जीवनी

बेहद आलीशान है, ब्रिटिश पीएम आवास

ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है. सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. भी तय हो गया है. ब्रिटेश के पीएम का आधिकारिक आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट है. यह लंदन के सबसे पॉश इलाके में स्थित है. ब्रिटिश पीएम के सरकारी आवास के आसपास बेरिकेटिंग लगी है, जिसके बाहर एक बड़ा सा गेट लगा है. पढ़ें कितना आलीशान है 10 डाउनिंग स्ट्रीट

Source : News Nation Bureau

Suella Braverman Rishi Sunak new Leader of Opposition priti patel Leader of Opposition Keir Starmer UK elections Conservative Party James Cleverly
Advertisment
Advertisment