5-day lockdown in Pyongyang : उत्तर कोरिया ऐसा देश है, जिसके बारे में दुनिया को कम ही जानकारी मिल पाती है. इसकी वजह है देश पर कम्युनिष्ट शासन का होना और सूचनाओं के प्रसार पर पाबंदी. हालांकि अब खबर डराने वाली है. क्योंकि उत्तर कोरिया में फिर से सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन कोरोना की वजह से नहीं, बल्कि रहस्यमयी बुखार की वजह से लगाया गया है. जबकि चीन में कोरोना महामारी का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है. देश की 80 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है और हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है. लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया की.
सांसों के जरिए फैल रही बीमारी
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में सांसों के जरिए फैलने वाली रहस्यमयी बीमारी की वजह से लोग डरे हुए हैं. सरकार ने 5 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगा दिया है. कोरोना का नाम तो नहीं लिया जा रहा है, लेकिन इसके लक्षण लगभग वैसे ही हैं. लोगों को बुखार जैसी समस्या हो रही है और संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. उत्तर कोरियाई चैनल एनके न्यूज ने इस बारे में सूचना प्रसारित की है कि लोग अपने घरों में रहें. इसके अलावा अपने बुखार का स्तर जांचते रहें और उसकी जानकारी डॉक्टरों के साथ साझा करें. ऐसा करने से उस बुखार के खिलाफ लड़ने के सरकारी प्रयासों में सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Republic Day: कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत, ब्रह्मोस से लेकर नाग-आकाश तक
स्थानीय लोगों में डर, खाने के सामान के लिए मारामारी
एनके न्यूज की तरफ से सूचना जारी होने के बाद उत्तर कोरियाई बाजारों में सन्नाटा छा गया. लोग किसी तरह से खाने-पीने के सामान के इंतजाम में जुट चुके हैं. लोग एक साथ कहीं नहीं जा रहे हैं. लेकिन घर में रह कर भूखे मरने की जगह वो सामान को स्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने कहा है कि खाने-पीने के सामान की कोई कमीं नहीं आएगी. बता दें कि उत्तर कोरिया ने काफी समय बाद कोरोना वायरस की मौजूदगी को स्वीकारा था. हालांकि कोरोना संक्रमित लोगों का सही-सही आंकड़ा कभी बाहर नहीं आ पाया.
HIGHLIGHTS
- उत्तर कोरिया में रहस्यमयी बीमारी का कहर
- प्योंगयांग में 5 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगा
- कोरोना के सही आंकड़े कभी नहीं आ पाए बाहर