Russia and Ukraine War: यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है. वायुसेना के साथ एयर इंडिया और निजी फ्लाइटें लगातार यहां पर भारतीय नागरिकों को निकालने का प्रयास कर रही हैं. गुरुवार को सुबह 208 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरा भारतीय वायु सेना का C-17 विमान, पोलैंड के रेज़ज़ो से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा. इसके बाद चौथा C-17 विमान 180 भारतीयों को लेकर मुंबई उतरा. इससे पहले सबुह पांच बजे के आसपास यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर मुंबई एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट पहुंची. ऑपरेशन गंगा के नाम से चल रहे अभियान के तहत छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची एयर इंडिया की ये तीसरी फ्लाइट थी. इस फ्लाइट से 183 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट लाया गया.
इधर, रूसी दूतावास (Russian Embassy) का दावा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को यूक्रेनी सुरक्षाबलों द्वारा मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. दूतावास के अनुसार यूक्रेन की सेना (Ukraine army) ने भारतीय छात्रों को रूस जाने से रोकने के लिए बंधक बना लिया है. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के मुद्दे पर खास चर्चा हुई है. रूसी दूतावास के अनुसार यूक्रेनी अधिकारियों ने भारतीय छात्रों के बड़े समूह को जबरन खार्कोव में रखा है. वे छात्र यूक्रेनी क्षेत्र छोड़कर बेलगोरोड जाना चाहते हैं.
पीएम मोदी और रूस का राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जोर देकर कहा कि सभी आवश्यक निर्देश दिए गए थे. रूसी सेना युद्ध क्षेत्र से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित हटाने और उनकी मातृभूमि तक वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पुतिन ने कहा कि रूस खार्कोव से भारतीय छात्रों के एक समूह की तत्काल निकासी के लिए प्रयास कर रहा है.
-
Mar 03, 2022 19:20 IST
हम भारत को UNSC में स्थायी सीट मिलने के प्रबल समर्थक: फ्रांस
India's voice is very important.India aspires to an even larger responsibility in the international fora. My country is a strong supporter of India getting a permanent seat in UNSC.India is a voice that's heard in the world: French Ambassador Emmanuel Lenain#RussiaUkraineCrisis pic.twitter.com/Tl4frHD1Mt
— ANI (@ANI) March 3, 2022
-
Mar 03, 2022 18:57 IST
यूक्रेन को न्यूट्रल स्टेट बनाकर रहूंगा, चाहे कुछ भी करना पड़े: पुतिन
-
Mar 03, 2022 18:35 IST
18,000 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाया गया: विदेश मंत्रालय
A total of 18,000 Indian nationals have left Ukraine since our first advisory was released. 30 flights under Operation Ganga have brought back 6,400 Indians from Ukraine so far. In the next 24 hours, 18 flights have been scheduled: MEA Spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/I2LC8jhBWS
— ANI (@ANI) March 3, 2022
-
Mar 03, 2022 17:49 IST
अभी तक 6200 भारतीय यूक्रेन से सुरक्षित भारत आ चुके हैं अगले 2 दिन में ऑपरेशन गंगा के तहत करीब 7400 छात्र और आ जाएंगे तो कुल दो दिन बाद 13600 छात्र छात्राएं पहुंच जाएंगे.
-
Mar 03, 2022 17:26 IST
यूक्रेन संकट पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुतिन से बात
-
Mar 03, 2022 16:02 IST
रूस के विदेश मंत्री का बयान- युद्ध खत्म करने के लिए मास्को बातचीत करने को तैयार
-
Mar 03, 2022 14:38 ISTयूक्रेन का दावा-रूस के सुखोई-30 विमान को मार गिराया
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने रूस के सुखोई-30 विमान को कीव से 40 किलोमीटर दूर Irpin में मार गिराया है. बताया गया है कि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम अभी भी काम कर रहा है. यूक्रेन का दावा है कि उसने अब तक 30 रूसी फाइटर जेट, 20 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया है। हमले के बीच जर्मनी ने यूक्रेन की मदद तेज करने की बात कही है. कहा गया है कि 2700 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल यूक्रेन भेजी जाएंगी.
-
Mar 03, 2022 13:36 ISTयूक्रेन की मदद करेगा जर्मनी, 2,700 हवा-रोधी मिसाइलें देगा
रूस द्वारा आक्रामक हमले के बीच यूक्रेन को जर्मनी का साथ मिल रहा है. दरअसल, जर्मनी यूक्रेन को 2700 और हवा-रोधी मिसाइलें देने की तैयारी कर रहा है. वहीं खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है. वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.
-
Mar 03, 2022 13:18 ISTरूस को खुद पर हमले का डर, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से युद्धाभ्यास
रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है. लेकिन उसे अब खुदपर हमले का डर बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है. S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए उपयोग में लाया गया है. दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों में रूस बड़ा हवाई हमला कर सकता है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
-
Mar 03, 2022 12:54 ISTयूक्रेन संकट: क्वाड की अहम बैठक आज, मोदी-बाइडन होंगे शामिल
यूक्रेन संकट के बीच गुरुवार को क्वाड के नेताओं की वर्चुअल शिखरवार्ता होने वाली है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के पीएम फुमिओ किशिदा व ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने इस बैठक की जानकारी मीडिया को दी. मंत्रालय के अनुसार चारों नेता एशिया प्रशांत क्षेत्र के अहम घटनाक्रमों पर विचार साझा करेंगे. क्वाड नेता संगठन के एजेंडे की समीक्षा करेंगे. क्वाड के समकालीन व सकारात्मक एजेंडे को लेकर चारों नेताओं ने पूर्व में पहल की थी. इससे पहले सितंबर 2021 में वाशिंगटन में क्वाड नेता व्यक्तिगत रूप से मिले थे.
-
Mar 03, 2022 11:42 ISTयूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर SC में याचिका
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र/ छात्राओ को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर SC में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने आज चीफ जस्टिस के सामने मामला उठाया। CJI ने कहा कि हमें यूक्रेन में फंसे छात्रों के साथ पूरी सहानुभूति है लेकिन कोर्ट इसमें क्या कर सकता है? क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने का आदेश दे सकते हैं? सरकार अपना काम कर रही है। फिर भी हम अटॉर्नी जनरल से पूछेंगे कि इस मामले में और क्या किया जा सकता है!
-
Mar 03, 2022 11:30 ISTIAF यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए तीन और उड़ानें भरेंगी
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना यूक्रेन के पड़ोस में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें संचालित कर रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट से घर वापस लाया जाएगा.
Under Operation Ganga, 3726 Indians will be brought back home today on 8 flights from Bucharest, 2 flights from Suceava, 1 flight from Kosice, 5 flights from Budapest and 3 flights from Rzeszow: Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya M. Scindia
(file pic) pic.twitter.com/hQ7ViqUxx8
— ANI (@ANI) March 3, 2022
-
Mar 03, 2022 09:25 ISTयूक्रेन के दावों को रूस ने झुठलाया
रूस का कहना है कि पिछले सप्ताह शुरू हुई सैन्य कार्रवाई में अभी तक करीब उसके 500 सैनिक मारे गए हैं और लगभग 1,600 जवान घायल हुए हैं. वहीं, यूक्रेन ने उसकी सेना के हताहत सैनिकों की जानकारी नहीं की. बहरहाल, यूक्रेन ने कहा कि दो हजार से अधिक असैन्य नागरिक मारे गए हैं. दोनों ही देशों के दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
-
Mar 03, 2022 09:13 ISTरूस के दावे को अमेरिका ने मानने से किया इनकार
यूक्रेन में रूस का हमला लगातार तेज होता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेरासन शहर पर रूस ने कब्जा जमा लिया है. खारकीव और कीव में भी हमले तेज हो रहे हैं. इस बीच रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन भारतीय छात्रों को ढाल की तरह उपयोग कर रहा है. हालांकि इस पर अमेरिका का कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं सामने आया है.
-
Mar 03, 2022 08:57 ISTमुंबई लौटे 183 छात्र, एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचा परिवार
केंद्र सरकार द्वारा जारी मिशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे 183 भारतीयों को लेकर आज मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. ये एयर इंडिया की तीसरी फ्लाइट है जो युद्धभूमि में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लेकर मुंबई पहुंची है. इन बच्चों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट लाया गया है. इन छात्रों के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे भी मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.
-
Mar 03, 2022 08:08 ISTएयर फोर्स C17 ग्लोबमास्टर से अब तक कुल 4 फ्लाइट्स वापस आईं
अब तक C17 ग्लोबमास्टर की कुल चार फ्लाइटों से भारतीयों को वापस भारत लाया गया. पहली एयरफोर्स C17 ग्लोबमास्टर से 200 भारतीय लाए गए. दूसरी एयरफोर्स C17 ग्लोबमास्टर से 210 भारतीय लाए गए. तीसरीं एयरफोर्स C17 ग्लोबमास्टर से 208 भारतीय लाए गए. चौथी एयरफोर्स C17 ग्लोबमास्टर से 180 भारतीय लाए गए हैं. कुल आज सुबह 791 भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत लाया गया.
-
Mar 03, 2022 07:46 ISTखेरसॉन पर रूस के कब्जे की पुष्टि
यूक्रेन के अधिकारियों ने दक्षिणी शहर खेरसॉन पर रूस के कब्जे की पुष्टि की. रूसी सैनिकों ने बीते दिनों दावा किया था कि यूक्रेन के दक्षिणी तटीय हिस्से में एक प्रांतीय राजधानी खेरसॉन पर उसने नियंत्रण बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में यह घोषणा की. अब यूक्रेन ने भी इस बात को मान लिया है कि खेरसॉन पर रूस का कब्जा हो गया है.
Ukrainian officials confirm Russia's capture of southern city Kherson, reports AFP
— ANI (@ANI) March 3, 2022