रूसी सेना ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में मारियुपोल के पूरे शहरी क्षेत्र को यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों से पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने ब्रीफिंग में कहा कि शहर में लड़ाई के दौरान यूक्रेन के 1,464 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार आजोव सागर पर एक प्रमुख बंदरगाह शहर के रूप में मारियुपोल रूस-यूक्रेन संघर्ष का केंद्र बन गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध के 53वें दिन मारियुपोल पर कब्जा वास्तव में मॉस्को की एक बड़ी जीत है.
जेलेंस्की ने मारियुपोल हिंसा पर दी चेतावनी
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शहर की घेराबंदी के लगभग सात सप्ताह बाद भी उसके बल मारियुपोल में रूसियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों का खात्मा रूस के साथ किसी भी तरह की बातचीत की उम्मीद को समाप्त कर देगा. उन्होंने नाटो देशों से आह्वान किया कि वे सभी जरूरी भारी हथियार और विमान तत्काल दें ताकि हम मारियुपोल की नाकेबंदी करने वाले रूसी सैनिकों पर कार्रवाई करके उनके ऊपर दबाव बना सकें.
सोमवार से शहर में आवाजाही पर रोक
इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा है, 'अब उनके पास अब केवल बचने का एक ही विकल्प है और वह है कि वे खुद से अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दें.' उन्होंने दावा किया कि अब तक यूक्रेन के 1464 सैनिक आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इस बीच मारियुपोल में रूसी सैनिकों ने शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदू को बंद कर दिया है और शहर की पुरुष आबादी के बीच ‘घुसपैठ’ अभियान को अंजाम देने के लिए सोमवार से वहां आवाजाही पर भी रोक लगा दी है.
HIGHLIGHTS
- रूस-यूक्रेन युद्ध के 53वें दिन रूस को मिली एक बड़ी कामयाबी
- रूसी सेना का दावा यूक्रेन के 1464 सैनिकों का आत्मसमर्पण