Good News: रूस का दावा- बना ली कोरोना की पहली वैक्सीन, पुतिन की बेटी को दी गई

कोरोना वायरस (Corona Virus)को लेकर रूस (Russia) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने का दावा किया है. रुप से राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
vladimir putin

व्लादिमिर पुतिन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus)को लेकर रूस (Russia) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने का दावा किया है. रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. समाचार एजेंसी AFP ने जानकारी दी कि इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने डेवलेप किया है. मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को सफल करार दिया. इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज़ बनाया जाएगा.

व्लादिमीर पुतिन ने का कहना है कि यह वैक्सीन काफी प्रभावकारी है. उनकी बेटी को भी कोरोना वायरस हुआ था. इस वैक्सीन को देने के बाद कुछ देर के लिए उसका तापमान बढ़ा लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक है. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर PM मोदी ने दिया 72 घंटे का फॉर्मूला, कहा- इसी से रुकेंगे मामले

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार जा चुका है. WHO के मुताबिक करीब 19 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के तीसरे फेज में हैं. जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, चीन, रूस, भारत जैसे देश शामिल हैं. भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन अभी ह्यूमन ट्रायल स्टेज में है, ये वैक्सीन बनाने की दूसरी स्टेज है. अब अगर रूस की ओर से किया गया ऐलान सही साबित होता है और WHO की ओर से इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है, तो दुनियाभर के लिए ये एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

russia corona-vaccine कोरोना वैक्सीन रूस व्लादिमिर पुतिन
Advertisment
Advertisment
Advertisment