Advertisment

भारत और रूस की नजदीकियां बढ़ेंगी, हो सकता है बड़ा समझौता! 

रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद से जहां पूरी दुनिया के अधिकतर देशों ने दूरियां बना ली हैं, वहीं  भारत और रूस की नजदीकियां बढ़ रही हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
modi

RBI Meeting With Bank Of Russia( Photo Credit : ani)

Advertisment

रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद से जहां पूरी दुनिया के अधिकतर देशों ने दूरियां बना ली हैं, वहीं  भारत और रूस की नजदीकियां बढ़ रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंक यानी Reserve Bank of India (RBI) और Bank of Russia अगले हफ्ते एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. दरअसल ये बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय पेमेंट सिस्टम को लेकर होनी है. अगर इस सिस्टम पर सहमति बन जाती है तो दोनों देशों के बीच पेमेंट करना आसान होगा. इसमें किसी भी तरह के इंटरनेशनल प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं होगा. फरवरी के अंत में रूस और यूक्रेन की जंग शुरू होने के बाद से रूस पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध लगातार कड़ा होता जा रहा है. 

दोनों केंद्रीय बैंक के अधिकारी अगले हफ्ते बैठक कर Loro या Nostro तरह के खाते खोलने पर चर्चा कर सकते हैं. पहले वाला एक थर्ड पार्टी अकाउंट होता है जहां एक बैंक देश में दूसरे बैंक के लिए खाता खोलता है. वहीं दूसरे वाले ऑप्शन में एक बैंक किसी दूसरे देश के किसी और बैंक में खाता खोलता है. इस बैठक में केंद्रीय बैंकों के अलावा, दोनो देशों के मंत्रालयों, बैंको और वित्तीय संस्थानों के अधिकारी शामिल होंगे. हालांकि इस बारे में RBI और Bank of Russia ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. इस बैठक में SBI, Uco Bank, Bank of Maharashtra, Canara Bank और Indusind Bank के प्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना है. 

Source : News Nation Bureau

भारतीय रिजर्व बैंक रूस-यूक्रेन युद्ध बैंक ऑफ रूस RBI Meeting With Bank Of Russia
Advertisment
Advertisment