रूस: हेलीकॉप्टर में आग लगने से 18 मरे

रूस के क्रास्नोयास्र्क क्षेत्र में एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
रूस: हेलीकॉप्टर में आग लगने से 18 मरे

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

रूस के क्रास्नोयास्र्क क्षेत्र में एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर इगरका गांव से दो किलोमीटर दूर तुरुखांस्क जिले में एमआई -8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'

माना जा रहा है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी या पायलट की गलती की वजह से हुई होगी। 

रूसी मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि सुबह साइबेरिया के पास एक एमआई-8 हेलिकॉप्टर कठिन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक झटके में हेलिकॉप्टर नीचे गिरा और उसमें आग लग गई। रूस की इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक इस क्रैश के पीछे तकनीकी खराबी एक वजह हो सकती है।

रूस की हवाई यातायात एजेंसी ने कहा है कि इस मामले में सुरक्षा नियमों को तोड़ा गया है और इन्ही उल्लंघनों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। बताया गया है कि हेलिकॉप्टर निजी उतेयर एयरलाइन की थी। इसमें 15 तेल उद्योग से जुड़े लोग सफर कर रहे थे। 

और पढ़ें- सुहाना खान के सिज़लिंग फोटोशूट के बाद इंटरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो

मारे गए लोगों में तीन चालक दल के सदस्य और 15 यात्री शामिल हैं। 

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

Source : IANS

World News russia plane crash Siberia Mi 8 Helicopter
Advertisment
Advertisment
Advertisment