अमेरिकी न्याय विभाग ने मई 2017 में विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर की नियुक्ति के बाद से रूसी जांच में 1.7 करोड़ डॉलर से अधिक राशि खर्च की है। पॉलिटिको के मुताबिक, गुरुवार को जारी रिपोर्ट से पता चला कि अक्टूबर से मार्च तक 1.7 करोड़ डॉलर में से 10 करोड़ खर्च किए गए।
इस अवधि के दौरान मुलर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूस के हस्तक्षेप मामले की जांच के तहत 17 लोगों और कंपनियों को जांच के कटघरे में लिया।
मुलर के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि जांच में अनुमोदित बजट सीमा के भीतर ही खर्च किया गया।
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जांच को 'विच हंट' करार दिया है।
पिछले महीने ट्रंप ने जांच में अत्यधिक खर्च करने को लेकर मुलर पर निशाना साधा था।
इसे भी पढ़ें: बोधगया सीरियल ब्लास्ट मामला: सभी दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा
Source : IANS