Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 15 महीनों से जंग जारी है. इस जंग में दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी बात रूस ने कहा कि मंगलवार को यूक्रेन ने मॉस्को पर कम से कम 5 ड्रोन हमला किए. जिसे उन्होंने या तो मार गिराया या जाम कर दिया. मंगलवार को रूस ने कहा कि यूक्रेन के ड्रोन हमलों के चलते राजधानी के प्रमुख एयरपोर्ट पर कई घंटों तक उड़ाने प्रभावित रही और विमानों को डायवर्ट करना पड़ा. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चार यूक्रेनी ड्रोनों को मॉस्को हवाई सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि पांचवां ड्रोन जाम हो गया और मॉस्को क्षेत्र के ओडिंटसोवो जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. इस हमले से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
कई घंटे तक प्रभावित रही उड़ानें
रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि क्रेमलिन से 30 किमी (19 मील) दक्षिण-पश्चिम में एक गांव के पास दो ड्रोन रोके गए. इसके साथ ही पड़ोसी कलुगा क्षेत्र में एक ड्रोन का पता चला है. ड्रोन हमले के बाद सुबह 5 बजे फिर से उड़ानों का संचालन शुरु किया गया. हालांकि इससे पहले मॉस्को के वनुकोवो में विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को कई घंटों के लिए रोकना पड़ा. वहीं ड्रोन हमले के बाद रूस, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र जाने वाली कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. आरआईए के मुताबिक, मॉस्को से लगभग 63 किमी (40 मील) पश्चिम में कुबिंका शहर के क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया गया. बता दें कि कुबिंका शहर के पास भी एक रूसी हवाई अड्डा है. रूस के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की और इसे आतंकवाद करार दिया.
ये भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान शाहरूख खान को लगी नाक पर चोट, अस्पताल में हुई सर्जरी
पिछले कुछ महीनों से बढ़े हैं रूस पर ड्रोन हमले
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि, "कीव शासन का उस क्षेत्र पर हमला करने का प्रयास जहां नागरिक बुनियादी ढांचा स्थित है, जिसमें हवाईअड्डा भी शामिल है, जहां संयोगवश विदेशी उड़ानें भी आती हैं, आतंकवाद का एक और कृत्य है." उन्होंने आगे कहा कि, "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह महसूस करना चाहिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य आतंकवादी शासन को वित्त पोषित कर रहे हैं." रूस के इस आरोप पर कीव से कोई टिप्पणी नहीं आई. बता दें कि यूक्रेन ने कभी भी सार्वजनिक रूप से रूस के अंदर या यूक्रेन में रूसी-नियंत्रित वाले क्षेत्र पर हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े देश रूस के अंदर हाल के दिनों में हाई-प्रोफाइल ड्रोन हमले बढ़े हैं, मई में क्रेमलिन पर और पिछले महीने (जून) रूसी के तेल खनन वाले इलाकों में हमले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस से पहले गोलीबारी की तीन घटनाएं, 6 की मौत तीन दर्जन से ज्यादा घायल
मई में मॉस्को पर हुए ड्रोन हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन रूस को डराने और उकसाने की कोशिश कर रहा है, उन्होंने कहा कि राजधानी की हवाई सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग चैनल पर कहा, "इस समय, हमलों को वायु रक्षा बलों द्वारा रद्द कर दिया गया है और सभी खोजे गए ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया है."
HIGHLIGHTS
- यूक्रेन ने किया मॉस्को पर ड्रोन हमला
- रूस ने दिया जवाब, मार गिराए 5 ड्रोन
- किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
Source : News Nation Bureau