भले ही भारत ने अन्य देशों से हथियारों की खरीद में भारी कटौती की हो, लेकिन रूस अभी भी भारत के लिए हथियारों का मुख्य स्रोत बना हुआ है. यह तब है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हथियारों के लिए मॉस्को पर निर्भरता को फिर से बढ़ाने की चुनौती को समझ रहे हैं. खासकर जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ भारत की सीमाएं फिलवक्त तनावपूर्ण हैं. हथियारों की बिक्री और निरस्त्रीकरण का अध्ययन करने वाले एक स्वतंत्र थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 से शुरू अब तक की पांच साल की अवधि के लिए रूसी हथियार आयात में 19 फीसद की गिरावट आई है. यह आंकड़ा इस अवधि के ठीक पहले के पांच सालों के आयात के आधार पर निकाला गया है.
हालांकि रूस से आयात हथियारों का आंकड़ा गिरा
सोमवार को जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार रूस 2013-17 और 2018-22 दोनों दौर में भारत को हथियारों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता था, लेकिन कुल भारतीय हथियारों के आयात में इसकी हिस्सेदारी 64 फीसद से गिरकर 45 फीसद हो गई. यूक्रेन से युद्ध के दौरान अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के दबाव के बावजूद मॉस्को पर हथियारों के लिए भारत की निर्भरता ही नई दिल्ली के तटस्थ रुख के पीछे एक बड़ा कारण है. यही वजह है कि रूस के आक्रमण की निंदा करने वाले प्रस्तावों पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान नहीं कर भारत रूपी दक्षिण एशियाई राष्ट्र ने रूस के युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्धविराम और एक राजनयिक समाधान के आह्वान का समर्थन किया. इसके साथ ही भारत ने रूस से सस्ते कच्चे तेल की खरीद भी जारी रखी है.
यह भी पढ़ेः Oscar 2023 : 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'आरआरआर' की टीम को किंग खान ने दी बधाई
भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 1993 से दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक रहा है. पाकिस्तान और चीन के साथ तनाव भरे संबंधों ने भारत को बड़े पैमाने पर हथियारों के आयात की मांग को बढ़ावा दिया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से हथियारों के आयात पर गहरा असर पड़ा है. इसी कारण भारत ने स्वदेशी हथियारों के निर्माण में काफी तेजी दिखाई है. इस वैश्विक परिदृश्य में अब भारत को हथियारों की आपूर्ति में फ्रांस कहीं न कहीं रूस को चुनौती देता आ रहा है. इस अवधि में भारत को फ्रांस के हथियारों की आपूर्ति में 489 फीसद की उछाल आई है. पेरिस 2018-22 में भारत के लिए अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बन गया है.
HIGHLIGHTS
- रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत को हथियारों की आपूर्ति पर पड़ा असर
- रूस के बाद फ्रांस देता आया है भारत को हथियारों की बड़ी खेप