अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए रूस ने मदद की थी। अखबार ने ये दावा अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) के हवाले से किया है।
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को क्रेमलिन और विकिलीक्स के बीच संबंध होने की सूचना मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को पहचाना गया है उनके सम्पर्क रूस सरकार से थे।
इन लोगों पर हिलेरी के चुनावी कैम्पेन को कमजोर करने और ट्रंप के चुनावी कैम्पेन को मजबूत करने का आरोप है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीआईए के अधिकारियों ने कुछ अमेरिकी सांसदों के साथ मीटिंग करके इस चुनाव में रूस की करतूतों के बारे में बताया है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि "ये खुफिया समुदाय का आंकलन है कि रूस का मकसद एक कैंडिडेट का दूसरे कैंडिडेट के खिलाफ समर्थन करना था, और ट्रंप को जीत दिलाना था।" ये सूचना अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों को देते हुए वाशिंगटन पोस्ट अखबार को दी।
हालांकि ट्रम्प के इलेक्शन कैंपेन के लोगों ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि अमेरिका की सभी 17 खुफिया एजेंसियों में से कुछ ने रिपोर्ट पर सवाल भी खड़े किए हैं।
Source : News Nation Bureau