Russia-Ukraine War : यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है. वहीं यूक्रेन के कुछ हिस्सों में भारी लड़ाई और गोलाबारी जारी है, रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल रूसी आक्रमण पर चर्चा के लिए गुरुवार को ब्रेस्ट में दूसरे दौर की वार्ता के लिए मिले. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि अगर यूक्रेन रूसी सेना के हाथों में पड़ता है, तो अगला बाल्टिक राज्य हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र तरीका है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण की घोषणा की, जिसमें एक सप्ताह में 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए है.
वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने के बाद एक भारतीय छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कीव के एक छात्र को गोली लगने की सूचना मिली थी और उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारतीय दूतावास ने पहले प्राथमिकता पर मंजूरी दे दी थी कि सभी को कीव छोड़ देना चाहिए। युद्ध की स्थिति में, बंदूक की गोली नहीं चलती है। किसी के भी धर्म और राष्ट्रीयता को देखें," मंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा.
इस बीच रूसी सेना (Russian Army) लगातार यूक्रेन के प्रति आक्रामक दिखाई दे रही है. यूक्रेन से सभी प्रमुख केंद्रों और शहरों पर लगातार निशाना बनाने के लिए मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट करते हुए कहा कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र ज़ापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट (NPP) पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है. आग पहले ही भड़क चुकी है. अगर यह उड़ता है, तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा हादसा होगा.
यह भी पढ़ें : सुरक्षा परिषद में बोले पुतिन- यूक्रेन में 3000 भारतीयों को बंधक बनाया गया
कुलबा ने कहा, रूसियों को तुरंत आग बंद करनी चाहिए. वहीं पास के शहर एनरगोडार के मेयर दिमित्रो ओरलोव के मुताबिक, अभी तक दमकलकर्मी आग तक नहीं पहुंच पाए हैं. फिलहाल यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता का कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ट्वीट किया, आईएईए स्थिति के बारे में वह यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में हैं. वह ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की रिपोर्ट से अवगत हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार वलोडिमिर जेलेंस्की ने जापोरिज़्ज़िया एनपीपी अंडर फायर का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
#WATCH | Adviser to the Head of the Office of President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy tweets a video of "Zaporizhzhia NPP under fire..."#RussiaUkraine pic.twitter.com/R564tmQ4vs
— ANI (@ANI) March 4, 2022
आईएईए ने ट्वीट किया, आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामगल और यूक्रेन के परमाणु नियामक और ऑपरेटर से बात की और बल प्रयोग को रोकने की अपील की. साथ ही रिएक्टरों के प्रभावित होने पर गंभीर खतरे की चेतावनी दी है. एसोसिएटेड प्रेस ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि जापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र की साइट के पास विकिरण के ऊंचे स्तर का पता चला है, जो यूक्रेन की बिजली उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत प्रदान करता है. इससे पहले यूक्रेन के एक वार्ताकार ने गुरुवार को कहा कि रूस के साथ दूसरे दौर की बातचीत से ऐसा कोई नतीजा नहीं निकला, जिसकी यूक्रेन को जरूरत थी.
Ukraine Foreign Affairs Minister Dmytro Kuleba says, "Russian army is firing from all sides upon Zaporizhzhia NPP, the largest nuclear power plant in Europe. Fire has already broken out. If it blows up, it will be 10 times larger than Chernobyl!" pic.twitter.com/e2eC0vkqQj
— ANI (@ANI) March 4, 2022
इस बीच रूसी सेना अब पहले के मुकाबले और अधिक आक्रामक हो गई है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों में अपने हमले तेज कर दिए हैं क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता की गुहार लगाई है और नाटो से यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन स्थापित करने का आह्वान किया है.
-
Mar 04, 2022 23:15 IST
Ukraine Crisis: जी-7 देशों में रूस पर कड़े प्रतिबंधों की चेतावनी दी
-
Mar 04, 2022 19:01 IST
Ukraine Crisis: रूसी मीडिया का दावा- यूक्रेन छोड़कर पौलेंड भागे जेलेंस्की
-
Mar 04, 2022 17:44 IST
Ukraine Crisis: UNHRC में रूस के खिलाफ वोटिंग में भारत ने नहीं लिया हिस्सा
-
Mar 04, 2022 17:35 IST
रूसी मीडिया की रिपोर्ट: खारकीव में फायरिंग के दौरान फंसे भारतीय नागरिक
-
Mar 04, 2022 16:48 IST
यूक्रेन: जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हवाई हमले में तीन यूक्रेनी सैनिक मारे गए
-
Mar 04, 2022 16:25 IST
यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला, जेलेंस्की ने रखी रूस पर कड़े प्रतिबंध की मांग
-
Mar 04, 2022 12:52 IST
यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा केंद्र के क्षेत्र में रूसी सेना प्रवेश: एएफपी समाचार एजेंसी
Russian forces enter territory of Ukraine nuclear power station: AFP News Agency#RussiaUkraineCrisis
— ANI (@ANI) March 4, 2022
-
Mar 04, 2022 12:42 IST
रूस ने फेसबुक, ट्विटर को ब्लॉक किया
-
Mar 04, 2022 12:28 IST
रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराना चाहते हैं सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
-
Mar 04, 2022 11:24 IST
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से जुड़े हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting to review the Ukraine-related situation.#RussiaUkraineCrisis pic.twitter.com/jAbLsRLBoR
— ANI (@ANI) March 4, 2022
-
Mar 04, 2022 11:23 IST
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र विशेष उड़ानों से कोसिसे, स्लोवाकिया होते हुए नई दिल्ली पहुंचने के बाद घर जाने के लिए तैयार हैं. एक छात्र ने कहा, अच्छा लगता है कि हम घर जाएंगे. दूतावास ने हमारे लिए बहुत कुछ किया. उन्होंने हमारे खाने और रहने की व्यवस्था की.
Indian students stranded in Ukraine, all set to return home, via Košice, Slovakia on special flights.
A student says, "It feels good that we will go home. The embassy did a lot for us. they made arrangements for our food and accommodation."#OperationGanga pic.twitter.com/99Mh9sGjYu
— ANI (@ANI) March 4, 2022
-
Mar 04, 2022 10:21 IST
जेलेंस्की ने दुनिया के नेताओं से कहा, रूस को परमाणु आपदा बनने से पहले रोकें
-
Mar 04, 2022 09:41 IST
भारतीय वायु सेना के विमान ने यूक्रेन के लिए लगभग 6 टन मानवीय सहायता के साथ हिंडन एयरबेस से सुबह 4:05 बजे रोमानिया के लिए उड़ान भरी.
भारतीय वायु सेना के विमान ने यूक्रेन के लिए लगभग 6 टन मानवीय सहायता के साथ हिंडन एयरबेस से सुबह 4:05 बजे रोमानिया के लिए उड़ान भरी।
-
Mar 04, 2022 09:07 IST
ब्रिटेन सरकार ने कहा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने आज तड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की. पीएम जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि स्थिति और न बिगड़े.
UK PM Johnson spoke to Ukrainian Pres Zelenskyy in the early hours today. PM Johnson said reckless actions of President Putin could now directly threaten the safety of all of Europe. He said UK would do everything it could to ensure situation didn't deteriorate further: UK Govt pic.twitter.com/YkuxdwspiA
— ANI (@ANI) March 4, 2022
-
Mar 04, 2022 09:05 IST
भारतीय वायु सेना ने कहा, ऑपरेशन गंगा के तहत 3 और IAF C-17 विमान कल देर रात और आज तड़के हिंडन एयरबेस पर उतरे.
As part of ongoing #OperationGanga, 3 more IAF C-17 aircraft returned to Hindan airbase late last night and early morning today carrying Ukraine conflict affected 630 Indian nationals, using airfields in Romania and Hungary: Indian Air Force pic.twitter.com/RISuRwJyD7
— ANI (@ANI) March 4, 2022
-
Mar 04, 2022 09:01 IST
यूक्रेन से फंसे हुए भारतीयों को लेकर इंडिगो की चार फ्लाइट्स पहुंची दिल्ली एयरपोर्ट
-
Mar 04, 2022 08:55 IST
बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) से 210 भारतीय यात्रियों को लेकर आ रहे दो C-17 भारतीय वायु सेना के विमान दिल्ली के पास हिंडन में अपने घरेलू बेस पर उतरे. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने छात्रों की अगवानी की
Two C-17 Indian Air Force aircrafts carrying 210 Indian passengers each from #Ukraine lands at their home base in Hindan near Delhi from Bucharest (Romania) & Budapest (Hungary).
MoS Defence Ajay Bhatt receives the students#OperationGanga pic.twitter.com/yriaSsYXiY
— ANI (@ANI) March 4, 2022