Russia Ukraine War : रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच रविवार को चौथे दिन जंग जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए अपने हमलों को और तेज कर दिया है और शहर में सैनिक एंट्री करने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है. इस बीच अमेरिका (America) ने यूक्रेन की ओर मदद करने का हाथ बढ़ाया है.
रूस के अटैक से अबतक यूक्रेन में 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. ऐसी स्थिति में अब यूएस ने मानवीय जरूरतों और पीड़ितों की मदद के लिए यूक्रेन को 54 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन के लोगों को अमेरिका करीब 54 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है.
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में रूसी सैनिकों के एंट्री करने के बाद से कम से कम 64 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 160,000 से अधिक लोगों के इसके चपेट में आने की प्रबल आशंका है. यूएन ऑफिस फॉर कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स (OCHA) ने एक स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि 26 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने 240 लोगों के हताहतों होने की पुष्टि की है. इसमें कम से कम 64 लोग मारे गए हैं.
Source : News Nation Bureau