Advertisment

रूस ने 13 दिन में इतने हथियार गवां दिए, जितने 30 साल में नहीं गंवाए: जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन के बीच 13 दिनों से भीषण युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां रूसी सेना की ओर से लगातार हवा और जमीन पर हमले किए जा रहे हैं तो वहीं यूक्रेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
putin  1

Russia Ukraine War ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच 13 दिनों से भीषण युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां रूसी सेना की ओर से लगातार हवा और जमीन पर हमले किए जा रहे हैं तो वहीं यूक्रेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहा है. रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. जेलेंस्की ने एक और दावा किया है, जो रूसी सेना के जवानों के मनोबल को तोड़ सकता है. 

रूस के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध में रूस ने अपने इतने हथियार गंवा दिए हैं, जितने वो शायद अपने 30 सालों में भी नहीं खो पाया. उनका कहना है कि इस जंग से सबसे ज्यादा नुकसान रूस को ही उठाना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि अभी तक इस युद्ध में रूस के 12 हजार से ज्यादा जवानों की मौत हो गई है. हालांकि, रूस ने यूक्रेन के इस दावों को सिरे खारिज कर दिया है. 

इस बीच खबर आ रही है कि जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास के जिन इलाकों को मान्यता दी गई थी, उनपर रूस से बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बातचीत के लिए तैयार होना दोनों देशों के लिए शांति का पहला कदम साबित हो सकता है, लेकिन जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. रूस को रोकने के लिए यूक्रेन राष्ट्रपति लगातार पश्चिमी देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war russia ukraine war news live updates russia ukraine war live update Zelensky claims Russia lost many weapons
Advertisment
Advertisment
Advertisment