Advertisment

काले सागर में अमेरिकी लड़ाकू जेट से टकराने से बचा रूसी फाइटर प्लेन

अमेरिकी नौसेना का विमान और रूस के लड़ाकू जेट सोमवार को काले सागर के ऊपर टकराने से बाल-बाल बच गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
काले सागर में अमेरिकी लड़ाकू जेट से टकराने से बचा रूसी फाइटर प्लेन

अमेरिकी लड़ाकू विमान (फोटो- IANS)

अमेरिकी नौसेना का विमान और रूस के लड़ाकू जेट सोमवार को काले सागर के ऊपर टकराने से बाल-बाल बच गए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस घटना के बारे में बताया है।

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि काले सागर के ऊपर निगरानी करने वाले नौसेना के एक विमान के पास सोमवार को रूस का लड़ाकू विमान पांच फुट के दायरे में आ गया था। घटना के बाद अमेरिका ने इस घटना को 'परस्पर असुरक्षित क्रिया' करार दिया है।

अमेरिका ने बयान जारी कर कहा, 'हम रूस के तरफ से हुए इस घटना को लेकर बात करेंगे। हवा में टक्कर और दोनों पक्षों के हवाई क्रू के खतरे को इस घटना के बाद और बढ़ा दिया है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment

Source : News Nation Bureau

russia Russian Jet US America Navy plane
Advertisment
Advertisment