Advertisment

रूस मेट्रो बम धमाका: संदिग्ध हमलावर का क्षतिग्रस्त शव मिला, हमले मे 14 लोगों की हुई थी मौत

अधिकारियों ने बताया कि हमले के एक दिन बाद रूस के दूसरे शहर सेन्न्या प्लॉशड और सदोवाया मेट्रो स्टेशनों के बीच हमलावर के शरीर के कुछ हिस्सों को पाया गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रूस मेट्रो बम धमाका: संदिग्ध हमलावर का क्षतिग्रस्त शव मिला, हमले मे 14 लोगों की हुई थी मौत

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो ट्रेन में हुए धमाका (फाइल फोटो)

Advertisment

रूसी सुरक्षा अधिकारियों ने किर्गिस्तान के एक पूर्व सुशी शेफ अकबरझन जलिलोव को आत्मघाती हमलावर के रूप में नामित किया है। पुलिस का कहना है कि इस हमलावर ने सेंट पीटर्सबर्ग ट्रेन में ब्लास्ट किया, जिस कारण 14 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के एक दिन बाद रूस के दूसरे शहर सेन्न्या प्लॉशड और सदोवाया मेट्रो स्टेशनों के बीच हमलावर के शरीर के कुछ हिस्सों को पाया गया।

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो ट्रेन में हुए धमाके में गई 10 लोगों की जान, 50 से ज्यादा घायल

सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज को जारी किया है, जिसमे संदिग्ध एक लाल पार्का जैकेट पहने हुए है, जो मेट्रो के माध्यम से अपनी पीठ पर एक रूकसाक लेकर आता है, जबकि आगे की फुटेज मे सड़क पर चलते हुए दिखाई देता है। इस फुटेज मे वह अपने दोनो हाथों की मुट्ठी बंद किए नज़र आ रहा है- ये संभव है कि उसके हाथों मे बम का ट्रिगर रहा हो।

पुलिस का मानना है कि संदिग्ध का कट्टरपंथी इस्लामवादियों से करीबी संबंध था । जलिलोव के एक पुराने दोस्त अली मतिकमोव के मुताबिक वह एक सुशी निर्माता था और एक बार 2013 मे जब सब प्रार्थना मे लीन थे तो वह अपनी प्रार्थना भी नही बोल रहा था।

क्रेम्लिन मे हुए इस बम धमाके ने रूसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन को एक बड़ी चुनौती दी है क्यूंकी यह बम धमाका तब हुआ जब वह खुद शहर मे मौजूद थे।

सुबह सैकड़ों लोग शहर की सड़कों पर इस बम धमाके मे मरने वाले लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए जमा हुए. इस दौरान मेट्रो के 4 बड़े स्टेशन को बंद रखा गया, क्यूंकी एमर्जेन्सी सेवाओं के दौरान एक गुमनाम काल द्वारा एक और हमले की धमकी दी गयी है.

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin Kremlin suicide bomber Russian Bomb Blast
Advertisment
Advertisment