Advertisment

यूक्रेन में बच्चों के अस्पताल पर रूसी मिसाइल से हमला, 20 से अधिक मौतों की आशंका, कई मलबे में दबे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी बैरात ने विभिन्न प्रकार की 40 से ज्यादा मिसाइलों के साथ पांच यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया है. यहां पर अपार्टमेंट और सार्वजनिक बुनियादी ढांचों को ध्वस्त कर दिया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Russian missile attack

Russian missile attack ( Photo Credit : social media)

Advertisment

रूसी मिसाइलों ने सोमवार को उकारिन की राजधानी कीव में एक बच्चों के अस्पताल पर हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. वहीं मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में एक अन्य हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूसी बैराज ने विभिन्न प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलों के साथ पांच यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया, अपार्टमेंट इमारतों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि सोमवार सुबह हुए हमले में देश भर में कम से कम 20 लोग मारे गए और करीब 50 लोग घायल हो गए. क्रिवी रिह में शहर प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर विलकुल के अनुसार, यह एक बड़ा मिसाइल हमला था, जिसमें 10  लोगों की मौत के अलावा 31 लोगों के घायल होने की सूचना है. यूक्रेन के मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में भी धमाके की सूचना दी गई. 

ये भी पढ़ें: Budget 2024: इस हेल्थ स्कीम का बजट हो सकता है डबल, 10 लाख तक का मिलेगा ​फ्री इलाज

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि कीव में ओखमाडाइट बच्चों के अस्पताल में, बचावकर्मी आंशिक रूप से ढह गए विंग के मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हताहत की संख्या के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है.  राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा, " दुनिया को अब इस युद्ध को लेकर चुप नहीं रहना चाहिए और हर किसी को ये देखना चाहिए कि रूस क्या है और क्या कर रहा है."

दो मंजिला इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो चुकी है

यह हमला वाशिंगटन में तीन दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर हुआ है. इसमें इस बात का विचार किया गया कि यूक्रेन को गठबंधन के अटूट समर्थन के बारे कैसे आश्वस्त किया जाए. इस हमले में बच्चों के अस्पताल की दो मंजिला इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो चुकी है. अस्पताल की मुख्य 10 मंजिला इमारत की खिड़कियां और दरवाजे उड़ा दिए गए. 

इस दौरान चिकित्सा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मलबे को हटाने का प्रयास किया. उन बच्चों और चिकित्सा कर्मियों की तलाश हो रही है जो नीचे फंसे हो सकते थे. हमले के बाद इमारत से धुआं उठता दिखाई दिया. कर्मचारियों ने सुरक्षात्मक मास्क पहनकर बचाव कार्य जारी किया. 

Source : News Nation Bureau

Russian Missiles children hospital russia attack ukraine
Advertisment
Advertisment
Advertisment