रूस में विमान हाईजैक की आशंका जताई गई है. विमान के अंदर एक संदिग्ध के होने की बात भी कही जा रही है. बताया जा रहा है कि उसी शख़्स ने विमान के रूट को बदलने को कहा. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को यात्री प्लेन मॉस्को के लिए रवाना हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी जबरन लैंडिंग कर दी गई. राष्ट्रीय आतंकरोधी समिति का कहना है कि विमान के अंदर एक अज्ञात शख़्स ने क्रू मेंबर से विमान को अफ़गानिस्तान की तरफ मोड़ने को कहा. बताया गया है कि इस विमान को पश्चिमी इलाक़े से 230 किलोमीटर दूर खयन्ती-मनसिस्क इलाक़े में लैंड कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विमान (बोइंग 737) में 76 लोग सवार थे.
रोसिया 24 टीवी से बात करते हुए एक समिति के अधिकारी एंड्रियू प्रेजहेज़दोमस्की ने बताया कि विमान अभी रनवे पर ही मौजूद है और सभी यात्री फिलहाल विमान के अंदर हैं. शुरुआती जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संदिग्ध के पास कोई हथियार है या नहीं? या फिर उनकी क्या मांग है?
और पढ़ें- सिद्धगंगा मठ प्रमुख शिवकुमार स्वामी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता
फिलहाल पुलिस ने उस इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और एबुंलेस सेवा को पूरी तरह से तैयार रखा गया है.
Source : News Nation Bureau