रूस-यूक्रेन में जारी तनाव अब जंग में तब्दील हो गया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को रूसी सेना को यूक्रेन में हमले के आदेश दे दिए । इसके साथ ही रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है। बताया जाता है कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल से हमला किया है। राजधानी कीव समेत कई शहरों पर बम बरसाए हैं। युद्ध के ऐलान के साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने खून खराबा से बचने के लिए यूक्रेनी सेना से हथियार डालने की भी अपील की है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर कब्जे का उनका कोई इरादा नहीं है. लेकिन यूक्रेन नहीं माना तो उनके पास हमले के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है. इस बीच यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दूसरी बार आपात बैठक चल रही है. इस बैठक में अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं.
उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. अपने बयान में पुतिन ने कहा है कि बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.' अपनी आपातकालीन स्पीच में पुतिन ने कहा कि यह विवाद हमारे लिए जीवन-मरण का सवाल है. उन्होंने (यूक्रेन) लाल रेखा को पार किया. वह बोले कि यूक्रेन नियो-नाजी का समर्थन कर रहा है, इसलिए हमने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है.
Source : News Nation Bureau