Russia-Ukraine War: यूक्रेन को सबक सिखाने पर आमादा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि उनके एक वरिष्ठ कमांडर यूक्रेनी सेना के हमले में मारे गए हैं. उनकी मौत कहा हुई थी, इसकी जानकारी तो नहीं है, उनके शव को सेंट पीटर्सबर्ग में शनिवार को दफनाया गया. रूसी गवर्नर ने यह जानकारी दी है. रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव 8वीं सेना के उप कमांडर थे. रूसी मीडिया के अनुसार सेना की यह टुकड़ी मारिया पोल में हफ्तों से तैनात रूसी सैनिकों में शामिल थे.
यूक्रेन का दावा, मारे जा चुके हैं रूस के कमांडर
दरअसल, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर बेगलोव ने एक बयान में कहा कि फ्रोलोव 'की युद्ध में एक नायक की तरह मौत हुई. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि फ्रोलोव की मौत कब और कहां और कैसे हुई. रूस के समाचार वेबसाइट पर जारी तस्वीरों में सेंट पीटर्सबर्ग कब्रिस्तान में फ्रोलोव की कब्र पर लाल और सफेद फूल रखे दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में अब तक कई रूसी जनरल और उच्च रैंक के अधिकारी मारे यूक्रेनी सेना के हमले में मारे जा चुके हैं.
रूसी सेना ने तेल रिफाइनरी को बनाया निशाना
इस बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के लिसिचांस्क शहर में तेल रिफाइनरी पर शनिवार को बमबारी कर दी, जिससे वहां भीषण आग लग गई. स्थानीय गर्वनर ने यह जानकारी दी है. लुहांस्क के क्षेत्रीय गवर्नर सेरिही हैदाई ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी सैनिक स्थानीय आपात सेवा को भी ध्वस्त करने में लगे हुए हैं.
700 यूक्रेनी सैनिकों और 1,000 से अधिक नागरिकों को बनाया गया बंधक
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कार्यालय की ओर से जारी बयान में शनिवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 8 क्षेत्रों- पूर्व में दोनेत्सक, लुहांस्क और खारकीव, मध्य यूक्रेन में निप्रॉपेत्रोवस्क, पोल्तावा और किरोवोह्रद तथा दक्षिण में मिकोलीव और खेरसॉन में रूसी सेना ने गोलाबारी की वौरदात को अंजाम दिया. इस बीच यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने शनिवार को टेलीविजन पर दावा किया कि रूसी सैनिकों ने 700 यूक्रेनी सैनिकों और 1,000 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है और इन नागरिकों में आधी से ज्यादा महिलाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः युद्ध का खौफः Ukraine को लेकर World Bank और IMF ने उठाया बड़ा कदम
पुतिन ने सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान से की बात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से शनिवार को वार्ता की. गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी वार्ता है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और ''सभी क्षेत्रों में उन्हें बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच हुई फोन पर बातचीत के संबंध में सऊदी द्वारा जारी बयान के मुताबिक क्राउन प्रिंस ने यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए किए जाने वाले प्रयासों के प्रति समर्थन जताया. सऊदी अरब ने यूक्रेन के शरणार्थियों को मानवीय सहायता के लिए हाल में एक करोड़ अमेरिकी डॉलर राशि की घोषणा की थी.
HIGHLIGHTS
- रूस-यूक्रेन युद्ध का अभी तक नहीं निकला कोई हल
- रूसी सेना ने यूक्रेन की रिफाइनरी को बनाया निशाना
- 700 यूक्रेनी सेना को रूसी सेना ने बनाया बंधक