रूस और यूक्रेन के बीच 19 दिनों से जंग जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी. मगर इसका अंत नहीं दिखाई दे रहा है. रूस की मंशा थी कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर इस जंग को जीत लेगा. करीब एक मार्च को रूस ने कीव पर कब्जा जमाने के लिए तीन मील लंबा सेना का बड़ा लाव-लश्कर रवाना किया था. मगर उसे सफलता हाथ नहीं लगी. इस हमले में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ ही, साथ ही रूस को भी कम क्षति नहीं पहुंची है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी.
यूक्रेन ने दावा किया कि 19 दिनों के इस जंग में रूस के 12 हजार सैनिक मारे गए हैं. सैनिकों के साथ-साथ जंग में रूस के कई हथियार भी नष्ट हुए हैं. इसमें 77 एयरक्राफ्ट, 90 हेलिकॉप्टर, 389 टैंक, 60 सिस्टर्न्स, 8 यूएवी, 1249 सेना के वाहन, 64 एमएलआरएस, 617 वाहन, 3 वैसेल्स, 34 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में रूस को लेकर सबसे बड़ा डर, जानें- क्या हैं केमिकल वेपंस
इस बीच रूसी सेना कीव के चारों तरफ घेराबंदी की कोशिश में लगा हुआ है. रूसी पैदल सैनिक आसपास के शहरी इलाकों पर कब्जा करते हुए धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले कीव में बातचीत के जरिए युद्धविराम का भी निर्णय लिया गया था. मगर जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, रूस और यूक्रेन के लिए हालात मुश्किल हो रहे हैं. कीव में अभी भी प्रतिरोध जारी है. नाटो की मदद से यूक्रेन की सेना रूस से लोहा ले रही है.
रिहायशी इलाकों में आम जनता युद्ध लड़ रही
कीव के रिहायशी इलाकों में आम जनता भी युद्ध में शामिल हो चुकी है. यहां पर रूसी सेना पर पेट्रोल बम और हल्के हथियारों से हमले हो रहे हैं. इसके साथ रॉकेट लांचरों की मदद से रूसी विमानों को मार गिराया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी कीव में होने का दावा कर रहे हैं. उनके कई वीडियो अब तक सामने आए हैं, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दिए कि वे अंत तक युद्ध लड़ेंगे. कीव के उत्तर-पश्चिमी शहरों इरपिन, बुका और होस्तोमेल में हमले किए जा रहे हैं. राजधानी कीव पर कब्जा करने की कोशिश में रूस द्वारा इन इलाकों में सबसे अधिक हमले किए गए हैं.
चौथे दौर की बातचीत
रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की बातचीत हो चुकी है. वार्ता वर्चुअली हो रही है. इससे पहले तीन दौर की बातचीत में दोनों देशों के बीच जंग रोकने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की पहली बातचीत यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. दूसरी बातचीत भी बेलारूस में ही आयोजित हुई थी. दोनों देशों के बीच वार्ता तुर्की के एंटाल्या शहर में भी हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- रूसी सेना कीव के चारों तरफ घेराबंदी की कोशिश में लगा हुआ है
- रूसी पैदल सैनिक आसपास के शहरी इलाकों पर कब्जा करते हुए धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं