सऊदी अरब की सरकार ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत सड़क व ऊर्जा संबंधी तीन परियोजनाओं को धन मुहैया करने के लिए पाकिस्तान के साथ तीन करार पर हस्ताक्षर किए हैं. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यहां एक प्रेसवार्ता में गुरुवार को कहा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान के सऊदी अरब के दौरे के समय बनी सहमति के अनुसार यह करार किए गए हैं.' पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, करार पर सऊदी अरब के राजदूत और पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.
मंत्री ने कहा, 'तीन बड़े करारों पर हस्ताक्षर के साथ पहला कदम उठाया गया है. दोनों देशों के बीच रिश्तों को लेकर यह शुभ संकेत व सकारात्मक कदम है.'
इससे पहले दिन में हुई कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद और रियाद के बीच इस सौदे को अंजाम देने के लिए सऊदी अरब से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को पाकिस्तान आएगा.
चौधरी ने कहा कि सऊदी अरब के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच अगले सप्ताह कुछ और करार होंगे.
रेको डिक की सोने व तांबे की खदानों और ग्वादर बंदरगाह स्थित तेल शोधक संयंत्र से संबंधित करार भी किए जाएंगे. प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब की निवेश टीम, पेट्रोलियम मंत्री और ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ेंः कंगाली से जूझ रही पाकिस्तान सरकार, हालत सुधारने के लिए इमरान खान ने बेची 8 भैंसे
मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री के हालिया दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान समेत सऊदी अरब के नेता सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर उत्सुक थे जबकि ऐसे करारों को पूरा करने में महीनों लग जाते हैं.'
Source : IANS