सऊदी के सर्वोच्च मौलवी ने कहा, म्यूजिक कन्सर्ट से देश में फैलेगी अनैतिकता

सउदी अरब के सबसे बड़े धर्मगुरू ने सिनेमा और म्यूजिक कंसर्ट्स पर प्रतिबंध लगाए जाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे सउदी जैसे अति संकुचित समाज के नैतिक पतन का खतरा बढ़ जाता है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सऊदी के सर्वोच्च मौलवी ने कहा, म्यूजिक कन्सर्ट से देश में फैलेगी अनैतिकता

ग्रैंड मुफ्ती अब्दुल्लाअजीज-अल-शेख

Advertisment

सउदी अरब के सबसे बड़े धर्मगुरू ने सिनेमा और म्यूजिक कंसर्ट्स पर प्रतिबंध लगाए जाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे सउदी जैसे अति संकुचित समाज के नैतिक पतन का खतरा बढ़ जाता है।

शुक्रवार को टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान सउदी के शाही इमाम अब्दुलअजीज अल शेख ने कहा, 'हम जानते हैं कि म्यूजिक कंसर्ट्स और सिनेमा से सांस्कृतिक पतन होता है।'

सउदी राजशाही देश में सिनेमा और मनोरंजन वाले शो को लाइसेंस दिए जाने के बारे में विचार कर रहा है। इसके बारे में सवाल पूछे जाने पर शाही इमाम ने यह बयान दिया।

उन्होंने कहा कि सिनेमा में जो कुछ भी दिखाया जाता है वह अनैतिक, नास्तिकता को बढ़ावा देने वाला हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिनेमाघर बाहर की संस्कृति वाले फिल्मों पर आश्रित होते हैं।

इमाम ने कहा कि म्यूजिक कंसर्ट में कुछ भी अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि सिनेमा और म्यूजिक स्त्री और पुरुषों के बीच की दीवार को खत्म करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, 'शुरूआत में वह महिलाओं के लिए अलग बात करते हैं लेकिन अतं में पुरुष और महिलाएं एक साथ हो जाते हैं। यह नैतिकता को खत्म करने के साथ हमारे मूल्यों को भी समाप्त करता है।'

HIGHLIGHTS

  • सऊदी अरब के सर्वोच्च धर्मगुरु ने कहा कि सिनेमा से देश में फैलेगी अनैतिकता
  • ग्रैंड मुफ्ती अब्दुल्लाअजीज-अल-शेख ने कहा सिनेमा और कॉन्सर्ट से अनैतिकता फैलेगी

Source : News State Buraeu

Saudi Arabia Saudi Women
Advertisment
Advertisment
Advertisment