इजरायल के साथ 50 करोड डॉलर के एंटी-टैंक मिसाइल स्पाइक की डील को रद्द करने के फैसले को भारत उलट सकता है। इजरायली मीडिया ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से कहा है कि भारत स्पाइक मिसाइल खरीदेगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत की यात्रा पर हैं। उनके आने के कुछ हफ्ते पहले ही भारत ने स्पाईक मिसाइल की खरीद को रद्द कर दिया था।
इजरायली मीडिया इसे एक बड़ी रणणनीतिक उपलब्धि करार दे रहे हैं।
यरुशलम पोस्ट ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के हवाले से कहा है, 'भारत इजरायल के एंटी टैंक मिसाइल को खरीदेगा।'
पेपर ने कहा है कि इस संबंध में अंतिम फैसले को लेकर चर्चा चल रही है और जल्द ही इसको अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
एक दूसरे अखबार हारेत्ज़ ने कहा, 'डील वापसी पर है।'
और पढ़ें: तोगड़िया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- संजय जोशी जैसी हुई साजिश
अखबार ने इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के हवाले से कहा है कि इस दिशा में सकारात्मक बातचीत चल रही है औऱ इसके बारे में पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी।
इजराइल की शीर्ष हथियार कंपनी ने इसकी पुष्टि की है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पहली भारत यात्रा से ठीक पहले लिए गए इस निर्णय पर अफसोस जाहिर की है।
राफेल एडवांस रक्षा प्रणाली लिमिटेड के प्रवक्ता इशाई डेविड ने कहा, 'राफेल को स्पाइक समझौते को रद्द करने के बारे में भारतीय रक्षा मंत्रालय से आधिकारिक सूचना मिली है।'
विश्व के 26 देशों में स्पाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत ने रक्षा खरीद के नियमों पर एक लंबी प्रक्रिया के बाद इसे चुना था।
और पढ़ें: डोकलाम में चीनी आर्मी की मौजूदगी कोई चिंता की बात नहीं: रावत
Source : News Nation Bureau