ब्रिटिश मीडिया का सनसनीखेज दावा- जेलेंस्की को मारने की हुई 3 बार कोशिश  

ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स ( THE TIMES) ने लिखा है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गईं, क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
zelencky

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

Advertisment

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज आठवां दिन है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है. जेलेंस्किी को मारने का कोशिश का दावा ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स ( THE TIMES) ने किया है. अखबार ने लिखा है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गईं, क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं. विभिन्न मतभेदों के बाद 24 फरवरी को व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने यूक्रेन के खिलाफ सख्त मिलिट्री एक्शन का ऐलान किया था. इसके बाद से युद्ध लगातार जारी है. रूस पड़ोसी देश यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा भी जमा चुका है. हालांकि, राजधानी कीव अभी उसकी पहुंच से बाहर है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मारने के लिए भाड़े के लोग भेजे गए थे. ये रूसी समर्थित वैगनर समूह (Wagner Group) और चेचन विशेष बल (Chechen special force) के थे. बताया गया है कि हर बार जेलेंस्की की हत्या की कोशिश को रूसी फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो (FSB) की मदद से विफल किया गया. कहा गया है कि FSB के कर्मचारी यूक्रेन संग जंग के खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में बम धमाका, 30 की मौत और 50 घायल

जेलेंस्की ने इससे पहले खुद भी दावा किया था कि उनको मारने के लिए कीव में 400 हत्यारे भेजे गए हैं और इस काम के बदले उनको बड़ा इनाम देने की घोषणा रूस ने की है. राष्ट्रपति जेलेंस्की को मारने की कोशिश के साथ-साथ अब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की वकालत की गई है. यह बात अमेरिका के सांसद ने कही जिसपर बवाल हो गया है. अमेरिका के सिनेटर लिंडसे ग्राहम (Lindsey Graham) ने कहा था कि रूस से ही किसी को पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए, तब ही यह युद्ध (यूक्रेन संग) रुकेगा.

लिंडसे ग्राहम ने ब्रूटस और कर्नल स्टॉफोनबर्ग की भी जिक्र किया. ब्रूटस ने ही जूलियस सीजर (रोमन जनरल) की हत्या थी. वहीं कर्नल स्टॉफोनबर्ग ने 20 जुलाई, 1944 को एडॉल्फ हिटलर की हत्या की कोशिश की थी. सांसद ने आगे कहा कि अगर आप अपनी बची जिंदगी को अंधेरे में नहीं देखना चाहते हैं, घोर गरीबी से खुद को दूर रखना चाहते हैं तो किसी न किसी को यह कदम उठाना होगा.

Volodymyr Zelenskyy Vladimir Putin russia ukraine news Sensational claim of British media 3 attempts to kill Zelensky
Advertisment
Advertisment
Advertisment