बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घाटलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को ट्रेनों से निकाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि भीषण टक्कर होने की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि, दोनों ट्रेनों की बोगियों से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हादसा राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटरदूर भैरब में हुआ. घटना उस वक्त हुई जब एक पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद हड़कंप मच गया.
बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ है. इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अभी राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. अब तक इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई, हालांकि, बांग्लादेशी मीडिया ने 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है. बांग्लादेशी टीवी चैनल पर मरने वालों की संख्या 20 चलाई जा रही है. भैरब रेलवे पुलिस स्टेशन के प्रभारी (ओसी) मोहम्मद आलिम हुसैन शिकदर के मुताबिक, ढाका जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और किशोरगंज जाने वाली मालगाड़ी के बीच सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे भैरब रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र इलाके में हुआ.
Source : News Nation Bureau