नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) रविवार को कड़ी सुरक्षा और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच पाकिस्तान लौट आए. डॉन न्यूज के मुताबिक, शरीफ लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें ः Indian Post GDS Recruitment 2019: इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई
एक रैली की तरह, पीएमएल-एन पार्टी के कार्यकर्ता हवाई अड्डे से उन्हें मॉडल टाउन स्थित आवास तक ले गए, जहां मिठाई बांटी गई. शरीफ के आगमन से पहले बड़ी संख्या में पीएमएल-एन पार्टी कार्यकर्ता, सांसद और वरिष्ठ नेता रात में हवाई अड्डे पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें ः उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आई यह बड़ी खबर, जानिए कब होगी वोटिंग
शरीफ ने लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर नो-फ्लाई सूची से अपना नाम हटाए जाने के बाद 9 अप्रैल को लंदन यात्रा करने की घोषणा की थी. पार्टी के सूत्रों ने उस समय कहा था कि उनका इरादा 10-12 दिनों के भीतर लौटने का है.
यह भी पढ़ें ः अब कांग्रेस को है मध्य प्रदेश में आदिवासी चेहरे की तलाश, यह कदम इसलिए भी जरूरी है
भ्रष्टाचार और बेईमानी को लेकर शरीफ पर अदालती मुकदमे हैं. बता दें कि शहबाज (67) राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने यह दायित्व 2013 से 2018 तक संभाला था.