सिंगापुर ने भारतीय इमाम को देश से निकाला, ईसाई और यहूदियों पर की थी विवादित टिप्पणी

दरअसल, इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें इमाम जमील कहते नजर आए, 'यहूदियों और ईसाइयों के खिलाफ ऊपरवाला हमारी मदद करे।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सिंगापुर ने भारतीय इमाम को देश से निकाला, ईसाई और यहूदियों पर की थी विवादित टिप्पणी
Advertisment

ईसाई और यहूदी समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए सिंगापुर ने एक भारतीय इमाम नला मोहम्मद अब्दुल जमील को देश से बाहर निकाले जाने का आदेश दिया है।

इससे पहले अब्दुल जमील पर अदालत ने 2,860 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया था। हालांकि, जमील ने स्टेट कोर्ट के समक्ष धार्मिक आधार पर शत्रुता बढ़ाने के आरोपों को लेकर खुद को बेकसूर बताया था।

दरअसल, इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें इमाम जमील कहते नजर आए, 'यहूदियों और ईसाइयों के खिलाफ ऊपरवाला हमारी मदद करे।'

सिंगापुर के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जमील ने जुर्माना अदा कर कर दिया है और अब उसे उसके देश भेजा जाएगा। मंत्रालय ने कहा, 'ऐसे बयान देने वाले किसी भी धार्मिक नेता को खुद जवाबदेह होना होगा।'

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 67 फीसदी नागरिक भूख और बेघर होने को लेकर चिंतित : सर्वे

साथ ही इस बयान में कहा गया, सिंगापुर के कानून के मुताबिक हम उनके धर्म को देखते हुए किसी और धर्म के अपमान या विभाजनकारी कृत्य का समर्थन नहीं कर सकते और उसे किसी धार्मिक किताब में लिखी बातों से न्यायोचित भी नहीं ठहरा सकते।'

इस इमाम ने बीते शुक्रवार को ईसाई, सिख, बौद्ध और हिंदू धर्म के प्रतिनिधियों के समक्ष माफी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: कोलंबिया में भारी बारिश और भूस्खलन से 200 से ज्यादा लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

Singapore Jews Christians
Advertisment
Advertisment
Advertisment