सोहेल महमूद होंगे पाकिस्तान के नए विदेश सचिव

तहमीना जांजुआ दो साल तक काम करने के बाद 16 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
सोहेल महमूद होंगे पाकिस्तान के नए विदेश सचिव

भारत में पाक राजदूत सोहेल महमूद बनेंगे नए पाक विदेश सचिव

Advertisment

इमरान खान सरकार ने एक बदलते घटनाक्रम के तहत भारत में पाक राजदूत सोहेल महमूद को पाकिस्तान का नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. सोहेल महमूद वर्तमान विदेश सचिव तहमीना जांजुआ का स्थान लेंगे, जो इस पद पर दो साल तक काम करने के बाद 16 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रही हैं.

यह घोषणा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सलाह-मशविरा के बाद किया गया. शाह महमूद कुरैशी ने जांजुआ के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा, 'विदेशी मसलों और कूटनीति के क्रम में कई बार बड़ी चुनौतियां आती हैं. जांजुआ ने ऐसी सभी स्थितयों का सामना मुस्कराते हुए पूर्ण धैर्य और स्पष्टता के साथ किया.'

गौरतलब है कि बतौर विदेश सचिव जिम्मेदारी निभाने वाली तहमीना जांजुआ पाकिस्तान की पहली महिला हैं. पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश सचिव सोहेल महमूद की नियुक्ति पर उम्मीद जताई कि वह तहरीक-ए-इंसाफ की विदेश नीति के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सफल रहेंगे. सुहैल महमूद भारत में राजदूत बनने से पहले तुर्की और थाईलैंड में भी पाकिस्तान के राजदूत की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

government imran-khan Shah Mahmood Qureshi Tehmina Janjua
Advertisment
Advertisment
Advertisment