South Korea Wedding: भारत में होने वाली शादियों में विभिन्न तरह की रस्में निभाई जाती हैं. शादी में जूते चुराई की रस्म सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसमें दुल्हन की बहनों को नेग मिलता है. इस तरह की कई रस्में अन्य देशों में भी निभाई जाती हैं. कई देश अग्नि की बजाय पानी के सात फेरे लेते हैं. वहीं कुछ देशों में गुप्त जगह पर एकसाथ दुल्हा और दुल्हन का रहना होता है. इसके बाद उनकी शादी रचाई जाती है. इस तरह की एक और अनोखी रस्म है, जहां पर दुल्हें को उलटा लटकाकर पीटा जाता है. दुल्हें के दोस्त मिलकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई करते हैं. वहीं कुछ डंडे, जूते, चप्पल से भी दुल्हे को पीटते हैं. वहीं कुछ लोग दुल्हे को येलो कॉर्विना मछली से पीटते हैं. दुल्हे को यहां पर प्रताड़ित किया जाता है. दुल्हे के तलवों पर जोरदार वार किया जाता है. इस तरह से दुल्हे को थर्ड डिग्री टॉचर दिया जाता है. दुल्हे के लिए ये दिन यादगार बनाने के लिए इस तरह की रस्म रखी जाती है. कहा जाता है कि इस दर्द को सहने के बाद उसकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी बीतती है.
ये भी पढ़ें: बाइडन ने भारत को बताया 'जेनोफोबिक' देश, तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब
दूल्हे की पिटाई कौन-कौन करता है?
यह रस्म दक्षिण कोरिया की शादियों में निभाई जाती है. इस रस्म के दौरान लड़की पक्ष का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होता है. ये पिटाई सिर्फ दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार ही करते हैं. साउथ कोरिया में इस खास परंपरा को बिना झिझक या रोकटोक के आज भी निभाया जाता है. दक्षिण कोरिया के लोग शादी में इस तरह की रस्म को जोरशोर से निभाते हैं.
क्या है रस्म निभाने के पीछे मकसद?
इस रस्म को निभाने की वजह दक्षिण कोरियाई के लोगों की अनोखी सोच है. यहां के लोगों का मानना है कि इस रस्म को निभाना बेहद जरूरी है. दक्षिण कोरियाई लोगों का मानना है कि मार खाकर दल्हे को दुल्हन के सामने अपनी मर्दानगी सिद्ध करना होता है. इस तरह से उनके जीवन में परेशानियां नहीं आती हैं. इस तरह से दूल्हा मार खाकर जिंदगी भर के लिए मजबूत हो जाता है.
Source : News Nation Bureau