चीन (China) के बाहर जिन तीन देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने खासा आतंक मचाया हुआ है दक्षिण कोरिया (South Korea) उनमें से एक है. पिछले 24 घंटों में दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है. साथ ही कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों की मौत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उपचार के लिए एकांतवास में रहे 45 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या कुल 333 हो गई है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के प्रकोप से औंधे मुंह गिरे दुनियाभर के बाजार, आर्थिक मंदी की आशंका गहराई
कोरिया में कहर बरपा रहा कोविड-19
कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (केसीडीसी) ने निर्णय लिया था कि वह 10 मार्च से दिन में एक बार स्थानीय समयानुसार एक बार इससे जुड़ी जानकारियों को अपडेट करेंगे. इससे पहले कोविड-19 से जुड़ी जानकारियों को दो बार अपडेट करने की घोषणा की गई थी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 3 जनवरी के बाद से देश में कुल 2,34,000 से अधिक लोगों का परीक्षण किया है, जिनमें से 209,402 मामलों में इसकी पुष्टि नहीं हुई. वहीं कुल 17,727 को निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः फिर सामने आए कोरोना वायरस के नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 73
36 देशों ने द. कोरिया के यात्रियों पर लगाए प्रतिबंध
सियोल में विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब तक 36 देशों और क्षेत्रों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगाए है जो हाल ही में दक्षिण कोरिया में आये. कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में कई कदम उठाये जा रहे है. देश में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है. प्रशासन ने शुक्रवार से मास्क निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. दक्षिण कोरिया की दो बड़े एयरलाइन कोरियन एयर और एशियाना ने 6 मार्च से जापान के लिए अपने अधिकतर उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की और के-पॉप तथा सुपर जूनियर ने देश में अपने आगामी शो को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
HIGHLIGHTS
- पिछले 24 घंटों में द. कोरिया में संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए.
- इसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 पहुंची.
- पांच लोगों की मौत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हुई.