श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम धमाकों के बाद से राजनीतिक और प्रशासनिक उठापटक जारी है. इसी क्रम में श्री लंका के खुफिया चीफ शिशिर मेंडिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कोलंबो गजट की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते पार्लियामेंट सेलेक्ट कमेटी (पीएससी) के सामने गवाही देते हुए मेंडिस ने दावा किया था कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना नियमित सुरक्षा समीक्षा बैठकें करने में विफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, तीन की और मौत, जांच में जुटी पुलिस
शनिवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और कहा, कि पुलिस, सेना, खुफिया विभाग के अधिकारी और मंत्री पीएससी से पहले इसकी समीक्षा नहीं कर सके. इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि सिरिसैना द्वारा मेंडिस को बर्खास्त कर दिया गया था और समुदाय के लोग ईस्टर रविवार को मना रहे थे. हालांकि इसके बाद, रक्षा महासचिव शांता कोट्टगोडा ने स्पष्ट किया कि मेंडिस ने इस्तीफा दे दिया.
बाता दें कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर संडे के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 258 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
Source : News Nation Bureau