Advertisment

श्रीलंका के नवनियुक्त वित्त मंत्री अली साबरी का इस्तीफा, 24 घंटे में पद छोड़ा

श्रीलंका के नवनियुक्त वित्त मंत्री अली साबरी ने अपनी नियुक्ति के 24 घंटे से भी कम समय बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया

author-image
Mohit Saxena
New Update
Ali Sabri

Ali Sabri ( Photo Credit : ani)

श्रीलंका के नवनियुक्त वित्त मंत्री अली साबरी ने अपनी नियुक्ति के 24 घंटे से भी कम समय बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साबरी ने कहा कि उन्होंने केवल अंतरिम उपाय के रूप में पोर्टफोलियो को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति मौजूदा संसद के बाहर से स्थिति को संभालने के ​लिए उपयुक्त शख्स को नियुक्त  करना चाहते हैं तो वह अपनी संसदीय सीट से भी इस्तीफा देने को तैयार हैं. साबरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका इस्तीफा अंतरिम सरकार की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने वाला है. आर्थिक अस्थिरता और द्वीप राष्ट्र में ईंधन की भारी कमी देखने को मिल रही है. सेबरी और तीन अन्य मंत्रियों को सोमवार को नए मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई गई थी.

Advertisment

श्रीलंका में कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसमें सरकार द्वारा आर्थिक संकट, बिजली कटौती और ईंधन और अन्य आवश्यक आपूर्ति में कमी को हल करने के लिए जरूरी उपाय  किए जाने की मांग की गई है. सत्तारूढ़ दल ने संसद से अपना बहुमत खो दिया क्योंकि मंगलवार को 42 सांसदों ने खुद को निर्दलीय घोषित कर दिया. सोमवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सभी राजनीतिक दलों को मौजूदा संकट का समाधान खोजने को लेकर सरकार में शामिल होने का निमंत्रण दिया, मगर इसे खारिज कर दिया गया. 

Source : News Nation Bureau

Sri lanka Economic Crisis sri lanka protest srilanka crisis srilanka Protest in Sri Lanka
Advertisment
Advertisment