बिजली नदारद रहने से पूरा श्रीलंका अंधेरे में डूबा

श्रीलंका (Srilanka) की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके केरावलपिटिया के एक बिजलीघर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सोमवार को देश भर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई और देश अंधेरे में डूब गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Srilanka Blackout

श्रीलंका डूबा अंधेरे में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

श्रीलंका (Srilanka) की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके केरावलपिटिया के एक बिजलीघर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सोमवार को देश भर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई और देश अंधेरे में डूब गया. व्यवसाय और रोजमर्रा के कामों पर भी इसका असर पड़ा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बिजली मंत्री डलास अलहापेरुमा देश भर में बिजली गुल हो जाने के बाद सोमवार दोपहर को एक घंटे के भीतर केरावलपिटिया बिजलीघर पहुंचे और तकनीशियनों के साथ रहे, जो बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में लगे थे.

बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति ठप होने से कई इलाकों में जल आपूर्ति पर असर भी असर पड़ा जिससे कोलंबो में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष विजिता हेरात ने मीडिया को बताया कि रात 8.30 बजे तक, बिजली की 80 प्रतिशत आपूर्ति बहाल हो गई.

इससे पहले, श्रीलंका को 2016 में देशव्यापी बिजली आपूर्ति में समस्या का सामना करना पड़ा था.

Source : IANS

blackout srilanka Electricity
Advertisment
Advertisment
Advertisment