तंजानिया (Tanzania) की एक चर्च (Church) में भगदड़ मचने से 20 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां किलिमंजारो पहाड़ की ढलान पर स्थित मोशी नामक शहर के करीब स्थित स्टेडियम (Stadium) में सैंकड़ों लोग इकट्ठा थे. इस दौरान 'पवित्र तेल' से अभिषेक लेने के लिए लोगों में होड़ दिखी, जिस कारण यहां भगदड़ मच गई.
यह भी पढ़ेंः महंगाई से त्रस्त पाकिस्तानी सांसदों ने की वेतन वृद्धि की मांग, कर्ज 15 महीने में 40 फीसदी बढ़ा
मृतकों में 5 बच्चे शामिल
समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार मोसी जिला कमिश्नर किप्पी वारिओबा ने बताया कि घटना में 20 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. वारिओबा ने कहा, पवित्र तेल लेने के लिए जब जा रहे लोग दौड़ने लगे इसी दौरान भगदड़ मची. अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
गरीबी दूर करने का झांसा
उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात हुई. माना जा रहा है कि कुछ और लोगों की मौत हो सकती है. प्रशासन फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहा है. बता दें बीते कुछ सालों के भीतर तंजानिया में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कुछ लोग जादुई तरीके से गरीबी दूर करने का दावा करते हैं और लोग लोग उनके झांसे में आ जाते हैं.
HIGHLIGHTS
- चर्च में भगदड़ मचने से 20 लोगों की मौत हो गई है.
- मारे गए लोगों में पांच बच्चे भी शामिल हैं.
- बीते कुछ सालों में तंजानिया में ऐसे मामले सामने आए हैं