तुर्की की तरह अब तजाकिस्तान में तेज भूकंप के झटके, 6.8 तीव्रता मापी गई

अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका रिक्टर स्केल 6.8 मापा गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Strong earthquake in Tajikistan

Strong earthquake in Tajikistan( Photo Credit : social media )

Advertisment

अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका रिक्टर स्केल 6.8 मापा गया. इतना ही नहीं चीन की सीमा के करीबी इलाकों में भूकंप का असर देखने को मिला. ये झटके ऐसे समय पर आए, जब हाल ही में तुर्की और सीरिया में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. इस भूकंप में करीब 30,000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. सुबह करीब चार बजे आए भूंकप ने लोगों को बचने का मौका नहीं दिया. कई इमारतें देखते ही देखते जमींदोज हो गईं थीं. 

गुरुवार को सुबह 06.07 मिनट पर अफगानिस्तान में भी भूकंप आया. United States Geological Survey (USGS) के अनुसार, तजाकिस्तान में सुबह के वक्त 6:07 बजे 6.8 तीव्रता का भूंकप आया था. चीन से सटी सीमा के नजदीक भूकंप का असर दिखाई दिया. तुर्की के एंटिऑक में भी स्थानीय समय के अनुसार सुबह 04.42 बजे भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.2 बताई गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बरसात के कारण गिरेगा पारा

हालांकि, चीनी मीडिया ने तजाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान का मुर्गाबे था. यह इलाका हल्की आबादी वाला था। विभिन्न एजेंसियों ने इसकी तीव्रता अलग-अलग बताई है. इस विनाशकारी भूकंप में कई लोगों के मरने की आशंका है. भूकंप के बाद लोगों ने दो आफटरशॉक भी महसूस किए.  ये काफी तीव्र थे।

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv syria Turkey Earthquake In Tajikistan Strong earthquake in Tajikistan Tajikistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment