STSS: कोविड महामारी के बाद जापान में एक खतरनाक बीमारी फैल रही है. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर इस बैक्टीरिया के संपर्क में आप आ गए और इसका पता नहीं चल पाया तो महज 48 घंटे में अपनी जान गंवा सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह बैक्टीरिया मांस खाती है. जापान में अचानक से इससे जान गंवाने वाले मामलों में तेजी देखी जा रही है. इस बैक्टीरिया का नाम स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) दिया गया है. शनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फेक्शियस डिजीज की मानें तो जापान में अब तक 1000 से ज्यादा लोग इस बैक्टीरिया के संपर्क में आ चुके हैं. दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीमारी में मृत्यु दर 30 फीसदी तक है.
3 महीने के अंदर 77 लोगों की जा चुकी है जान
STSS नाम के इस बैक्टीरिया से इस साल जनवरी से मार्च के बीच में 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महज 3 महीने का यह डेटा सामने आया है. वहीं, पिछले साल एसटीएसएस से 97 लोगों की मौत की सूचना आई थी. एसटीएसएस एक दुर्लभ बैक्टीरिया है.
संक्रमण के लक्षण
एसटीएसएस के संपर्क में आने से मरीजों को शुरुआत में बुखार, उल्टी और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आता है. अगर इसे समय रहते नहीं पकड़ा गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसमें कई बॉडी पार्टस काम करना बंद कर देता है क्योंकि बॉडी में बैक्टीरिया फैल जाता है.
48 घंटे में चली जाती है जान
इस बीमारी में ज्यादातर मौत के मामले बैक्टीरिया से संक्रमित होने के 48 घंटे के भीतर होती है. पहले मरीज को पैरों में सूजन होता है और फिर यह दोपहर तक घुटनों में फैल जाता है. जिसके बाद 48 घंटे के अंदर ही मरीज की जान चली जाती है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अन्य देशों में भी इस बीमारी के संक्रमण को पाया गया है. खुले घाव वाले लोगों या वृद्धों में एसटीएसएस होने का खतरा ज्यादा होता है.
HIGHLIGHTS
- जापान में फैल रही है यह खतरनाक बीमारी
- बैक्टीरिया के संपर्क में आने वालों की 48 घंटे में मौत
- 3 महीने के अंदर 77 लोगों की जा चुकी है जान
Source : News Nation Bureau