पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत, 40 घायल

इस हमले में खुफिया विभाग के कम से कम 40 कर्मी घायल हो गए. साथ ही बताया कि घायल कर्मियों में से कई की हालत गंभीर है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Suicide Attack Afghanistan

इस धमाके में कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) में सोमवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) ने खुफिया विभाग के दफ्तर के पास चोरी किए हुए सैन्य वाहन 'हमवी' से विस्फोट कर दिया. प्रांतीय अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस धमाके में कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई. पूर्वी गजनी प्रांत के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि गजनी शहर के पास हुए इस हमले में खुफिया विभाग के कम से कम 40 कर्मी घायल हो गए. साथ ही बताया कि घायल कर्मियों में से कई की हालत गंभीर है.

नूरी ने कहा कि हमलवार ने चोरी किए हुए सैन्य वाहन हमवी (हाई मोबिलिटी मल्टीपर्पज व्हील्ड व्हीकल) का इस्तेमाल किया और खुफिया विभाग के कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को निशाना बनाया और वहां से गुजरते हुए विस्फोटकों से भरे वाहन को उड़ा दिया. हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन गजनी में तालिबान सक्रिय है और पूर्व में किए गए हमलों की कई बार जिम्मदारी ले चुका है. इस हमले से एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने सत्ता साझा करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इससे दो माह पूर्व दोनों ने सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों में खुद को विजेता बताया था.

इस राजनीतिक समझौते के तहत गनी ही युद्धग्रस्त देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे और अब्दुल्ला देश की राष्ट्रीय सुलह समझौता उच्च परिषद की कमान संभालेंगे. किसी ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन तालिबान गजनी में सक्रिय हैं और अतीत में बार-बार हमले का दावा किया है.

Source : News Nation Bureau

afghanistan Suicide Attack Afghan Taliban suicide bomber
Advertisment
Advertisment
Advertisment