पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में एक आत्मघाती हमले में 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद अफरा तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. ये हमला डेरा इस्माइल खान के एक कस्बे के पुलिस स्टेशन के पास हुआ. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की वजह से तीन कमरे ढह गए हैं और इमरतों के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े लोगों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है. बता दें कि यह आतंकी संगठन पाकिस्तान में अफगानिस्तान की तरह सरकार बनाना चाहता है. कई बार इस संगठन ने इसका ऐलान भी कर दिया है. इसी कारण वो सरकारी महकमों और अधिकारियों को लगातार निशाना बना रही है.
Source : News Nation Bureau