Advertisment

अफगानिस्तानः आत्मघाती धमाके में 15 की मौत, मरने वालों में ज्यादातर सिख

अफगानिस्तान में हुए एक बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में मारे गए लोगों में सिख और हिंदू भी शामिल हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अफगानिस्तानः आत्मघाती धमाके में 15 की मौत, मरने वालों में ज्यादातर सिख

फाइल फोटो

Advertisment

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की जान चली गई। इनमें कई सिख भी शामिल हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। हिंसा की इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

गवर्नर के प्रवक्ता अतुल्लाह खोगयानी ने बताया कि यह हमला प्रांत के गवर्नर के परिसर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बाजार में हुआ है, जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 19 मृतकों में से 12 सिख और हिंदू हैं। 20 अन्य लोग घायल भी हो गये। अस्पताल में चारों तरफ शोक का माहौल है।

टिप्पणियां प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामवाल ने 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की, जिनमें ज्यादातर सिख हैं।

यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले में किसे निशाना बनाया गया था। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। इस अशांत प्रांत में हाल के दिनों में कई घातक हमले हुए हैं।

गनी के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति अभी भी नंगरहार में ही हैं, लेकिन उनके लिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है। गनी इस अशांत प्रांत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत आज सुबह एक अस्पताल का उद्घाटन करने जलालाबाद पहुंचे थे।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले गनी ने सरकार द्वारा लागू संघर्षविराम की समाप्ति के बाद अफगान सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Bomb Blast Suicide bombing
Advertisment
Advertisment