यमन में हवाईअड्डे के पास हुआ आत्मघाती हमला, 33 सैनिकों की मौत

ये हमला सैन्य अड्डे को निशाना बनाते हुए किया गया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यमन में हवाईअड्डे के पास हुआ आत्मघाती हमला, 33 सैनिकों की मौत

यमन में हवाईअड्डे के पास हुआ आत्मघाती हमला- Getty image

Advertisment

यमन में अदन हवाईअड्डे के पास शनिवार को एक आत्मघाती हमला हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला सैन्य अड्डे को निशाना बनाते हुए किया गया था, जिसमें सरकार समर्थक 33 सैनिकों की जान चली गई, और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के सोलबन सैन्य शिविर में जब सैकड़ों सैनिक अपनी तनख्वाह लेने के लिए कतारबद्ध थे तभी हमलावर ने अपने बम में विस्फोट किया।

ये भी पढ़ें- फ्रांस में आपातकाल की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव, 2017 में होना है चुनाव

एक स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा, "एक आत्मघाती हमलावर ने सरकार समर्थक दर्जनों सैनिकों को उस वक्त निशाना बनाया जब वे अदन के हवाईअड्डे के पास सुलबान सैन्य अड्डे के अंदर लंबे समय से रुके हुए अपना वेतन प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए थे।"

प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि अदन में सऊदी समर्थित यमनी सैनिकों को निशाना बनाकर किए गए इस आत्मघाती हमले में 33 नव प्रशिक्षित सैनिकों की जान चली गई, जबकि 40 से अधिक अन्य घायल हो गए।

आईएस और उसके जिहादी प्रतिद्वंद्वी अल-कायदा सरकार और हुथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष का फायदा उठाते रहे हैं। हुथी विद्रोहियों का राजधानी सना पर नियंत्रण है।

Source : IANS

Yemen Bomb Blas Yemen Bombing Yemen military camp bomb
Advertisment
Advertisment
Advertisment