भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को बर्बाद कर दिया. इस हमले में करीब 300 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. इस हमले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, और भारत पर दुष्प्रचार के आरोप लगा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान बालाकोट से शवों को हटा रहा है.
पाकिस्तान कह रहा है कि भारत ने एयर सीमा का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही उसने कहा कि हमने भारतीय विमानों को वापस जाने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत की तरह से झूठे दावे किए जा रहे हैं. इसलिए वो इंटरनेशनल मीडिया को हमले वाले जगह पर ले जाएंगे. ताकि भारत का झूठ बेनकाब हो जाए.
कुरैशी ने कहा कि हेलीकॉप्टर तैयार है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वहां उड़ान भरने की इजाजत नहीं है. जैसे ही मौसम साफ होगा इंटरनेशनल मीडिया को वहां ले जाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान वहां मीडिया ले जाने से पहले आतंकियों के शवों को हटाने का काम कर रहा है और जगह को ठीक किया जा रहा है.
इधर, पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गपूर ने कहा कि हम भारत को एक्सपोज करेंगे. भारत हमारे जवाब का इंतजार करे.
Source : News Nation Bureau