तीन देशों की यात्रा पर जाकर्ता पहुंची भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में इंडोनेशिया को आने वाले समय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण देश बताया है।
इसके साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा विशिष्ट अतिथी के तौर पर भारत आने के प्रस्ताव स्वीकार करने को लेकर भी धन्यवाद किया।
विदेश मंत्री ने इंडोनेशिया की तारीफ करते हु्ए कहा, 'इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) वाले सभी देशों के बीच आर्थिक, लोकतांत्रिक और कई मायनों मे काफी बड़ा देश है। इसके साथ ही भविष्य में भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के नज़रिए से इंडोनेशिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।'
इंडोनेशिया की राजधानी जाकर्ता में बोलते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति जोको विडोडो की भूरी-भूरी प्रशंसा करती हूं कि उनहोंने गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी के 'गेस्ट ऑफ़ ऑनर' का निमंत्रण स्वीकार किया।'
नई दिल्ली, भारत और ASEAN देशों के बीच वार्ता साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ पूरे होने के अवसर पर जनवरी में सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है, जिसमें सभी 10 ASEAN देशों के शामिल होने की संभावना है।
अगले दिन सभी ASEAN नेता भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
'बाहुबली' का जिक्र कर कुमार विश्वास का पलटवार, कहा- माहिष्मति की शिवगामी कोई और है
ऐसा पहली बार हो रहा है कि ASEAN देशों के नेता इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, 'भारत के लिए ASEAN क्षेत्र हमारी प्राथमिकता है और 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' की नीव भी।'
इस दौरे को नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति के तहत (ASEAN) के 10 देशों के साथ भारत के निकट सहयोग बढ़ाने की दिशा में देखा जा रहा है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मारसुदी के बीच शुक्रवार को पांचवें संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दोनों नेताओं के बीच 'व्यापार, ऊर्जा संबंधों, रक्षा सहयोग और आपसी संबंधों पर चर्चा हुई।'
एशियाई क्षेत्र में वृहत अर्थव्यवस्था वाला इंडोनेशिया व्यापार और रणनीतिक मुद्दे समेत अन्य क्षेत्रों में भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है।
हाल के दिनों में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।
कुमार के अनुसार, "संयुक्त आयोग की बैठक के अलावा सुषमा स्वराज ने इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति मुहम्मद जूसुफ से मुलाकात की और 'हमारी रणनीतिक साझेदारी की मजबूती' पर चर्चा की।"
स्वराज शनिवार को यहां से सिंगापुर जाएंगी, जहां वह रविवार को क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगी।
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में शुक्रवार को जाकर्ता पहुंची है। इससे पहले गुरुवार को सुषमा स्वराज थाइलैंड पहुंची थी।
और पढ़ें: आप उम्मीदवार के खिलाफ लड़ेंगी संतोष कोली की मां कलावती
Source : News Nation Bureau