Advertisment

सिडनी में फिर हुई चाकूबाजी.. चर्च में शख्स ने लोगों को चाकू से गोदा

सिडनी चर्च में चाकूबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई शहर में तीन दिनों में इस तरह का ये दूसरा हमला है. मिली जानकारी के अनुसार, मामले में एक युवक की गिरफ्तार हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ जारी है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
sydney

sydney( Photo Credit : social media)

Advertisment

सिडनी चर्च में चाकूबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई शहर में तीन दिनों में इस तरह का ये दूसरा हमला है. मिली जानकारी के अनुसार, मामले में एक युवक की गिरफ्तार हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ जारी है. वहीं मामले में जख्मी लोगों को गैर-जानलेवा चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. स्थानीय मीडिया से प्राप्त सूचना के मुताबिक, शहर के पश्चिम में स्थित एक असीरियन चर्च में सेवा के दौरान एक चर्च लीडर समेत कई उपासकों को चाकू मार दिया गया. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को स्पीकर पर हमला करते और चाकू मारते देखा जा सकता है. 

गौरतलब है कि, चाकूबाजी की इस वारदात को अंजाम देने से पहले एक युवक वेदी के पास आया, उसने अपना दाहिना हाथ उठाया और उपदेशक पर चाकू से हमला कर दिया, ये खौफनाक मंजर देख मण्डली में दहशत फैल गई और चीख-पुकार मच गई.

पुलिस अभियान जारी

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पोस्ट कर जानकारी दी कि, चाकूबाजी की रिपोर्ट के बाद वेकले में पुलिस अभियान चल रहा है... अधिकारियों ने एक पुरुष को गिरफ्तार किया है और वह पूछताछ में पुलिस की सहायता कर रहा है. घायल लोगों को गैर-जानलेवा चोटें आईं और उनका इलाज एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस पैरामेडिक्स द्वारा किया जा रहा है. उपलब्ध होते ही अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी.

चाकूबाजी की ये दूसरी घटना

घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस सेवा ने एक स्थानीय मीडिया चैनल को बताया कि, घटना में 20 से 70 वर्ष की आयु के चार पुरुषों का इलाज किया जा रहा है. 

बता दें कि, शनिवार को सिडनी के बॉन्डी इलाके के एक मॉल में चाकू से किए गए हमले में छह लोगों की मौत के बाद यह सिडनी में चाकू मारने की दूसरी घटना है.

Source : News Nation Bureau

sydney
Advertisment
Advertisment
Advertisment