Advertisment

सीरिया के विद्रोहियों ने सरकार के साथ होने वाली शांति वार्ता रद्द की

सरकार के साथ होने वाली शांति वार्ता से सीरिया के विद्रोहियों ने किया इंकार, संघर्षविराम के उल्लंघन के चलते लिया फैसला

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सीरिया के विद्रोहियों ने सरकार के साथ होने वाली शांति वार्ता रद्द की

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

समाचार एजेंसियों के मुताबिक सीरिया के विद्रोहियों ने सरकार के साथ होने वाली शांति वार्ता रद्द करने का फैसला लिया है। विद्रोहियों का कहना है कि कजाकिस्तान के अस्ताना में होने जा रही शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं। विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने कि उन्होंने यह फैसला सरकारी सुरक्षाबलों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघनों के चलते लिया है। 

विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर कहा कि, 'लगातार बिगड़ रही स्थिति और सीमा संघर्षविराम के सतत उल्लंघन की वजह से हम संघर्षविराम समझौते का पूरी तरह पालन होने पर ही वार्ता के लिए तैयार होंगे।' 

और पढ़ें- सीरिया में सघंर्ष विराम पर पुतिन और विद्रोहियो के बीच हस्ताक्षर

वहीं, सीरियाई सरकार ने संघर्षविराम का उल्लंघन करने के आरोपों से इनकार किया है। सरकार का कहना है कि वह सिर्फ आतंकवादी संगठन नुसरा फ्रंट (एनएफ) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ रही है और ये दोनों ही संगठन संघर्षविराम से बाहर है।

और पढ़ें- सीरिया में संघर्ष विराम के बावजूद हुई बमबारी, 6 लोगों की मौत

Source : IANS

World syria rebellion
Advertisment
Advertisment
Advertisment