PHOTOS: सीरिया में बम हमले के बाद फोटोग्राफर ने छोड़ा कैमरा, बच्चों को तड़पता देख फूट-फूटकर रोया

सीरिया में सरकार और विद्रोहियों की लड़ाई के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें आती है, जो आपकी आंखों को नम कर देती है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
PHOTOS: सीरिया में बम हमले के बाद फोटोग्राफर ने छोड़ा कैमरा, बच्चों को तड़पता देख फूट-फूटकर रोया

सीरिया में बच्चे को गोद में लेकर भागता फोटोग्राफर

Advertisment

सीरिया में सरकार और विद्रोहियों की लड़ाई के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें आती है, जो आपकी आंखों को नम कर देती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में सीरिया का फोटोग्राफर अब्द अब्द अल्कादर हबक बम धमाकों के बाद एक बच्चे को गोद लिये भाग रहा है। लेकिन पास का एक लहलूहान बच्चा कुछ ही देर में दम तोड़ देता है। जिसे देख फोटोग्राफर फूट-फूटकर रोने लगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले हफ्ते शरणार्थियों को लेकर आ रही बसें सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र राशिदीन कस्बे में रुकी थी। इस दौरान बम ब्लास्ट हुआ और 80 बच्चों समेत 126 की मौत हो गयी।

और पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ रूस ने की युद्ध की तैयारी, सीरिया में तैनात किए क्रूज मिसाइल

भयानक बम ब्लास्ट के बाद आसपास शव छितरा गया। इस मौके पर फोटोग्राफर अब्द अब्द अल्कादर हबक मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'बम हमले के बाद छोटे-छोटे बच्चे तड़प रहे थे। हमने फोटो खींचने के बजाय बच्चों को बचाने की कोशिश की।'

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Camera photographer syria war
Advertisment
Advertisment
Advertisment