Afghanistan: ड्रोन हमले में बचा TTP कमांडर, दो लड़ाके घायल

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और सरकार के बीच संघर्ष विराम के एक सप्ताह बाद गुरुवार शाम को ड्रोन स्ट्राइक की गई. जिसमें एक नेता बाल-बाल बचा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Maulvi Fakir Mohammad

Maulvi Fakir Mohammad ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का एक बड़ा नेता ड्रोन हमले से बाल-बाल बचा है. पूर्वी अफगानिस्तान में एक सुरक्षित जगह पर संदिग्ध ड्रोन से नेता पर हमला हुआ. इस बात की जानकारी शुक्रवार को आतंकवादी समूह ने दी. आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और सरकार के बीच संघर्ष विराम के एक सप्ताह बाद ही गुरुवार शाम को ड्रोन स्ट्राइक की गई.  कहा जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान एक अलग गुट है लेकिन अफगानिस्तान के नए नेताओं के साथ इनकी सांठगांठ है.

साल 2007 में टीटीपी के गठन के बाद इस संगठन ने पाकिस्तान में भीषण हिंसा की थी. टीटीपी के सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी है कि मौलवी फकीर मोहम्मद पाकिस्तान की सीमा से लगे पूर्वी प्रांत कुनार के चौगाम गांव में ड्रोन हमले का टारगेट था.

यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश में पाकिस्‍तानी सेना ने तोड़ दिया था काली मंदिर, राष्‍ट्रपति ने किया उदघाटन

सूत्र से आगे बताया कि ड्रोन हमले के वक्त मौलवी फकीर मोहम्मद वहां मौजूद नहीं थे. इस  हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के दो लड़ाके घायल हो गए. अफगानिस्तान तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि यह हमला जमीन से दागा गया एक विस्फोटक था. 

यह भी पढ़ें: Saudi Arabia News: हत्या मामले में घिर चुके सलमान बने सऊदी अरब के 'बेताज बादशाह

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान 14 साल पहले अस्तित्व में आया. पाकिस्तानी सरकारों ने इस पर लगातार हमले करते रहे. तकरीबन 70,000 हत्याओं का आरोप लगा. लेकिन इस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद पाकिस्तान अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की वापसी को रोकने की कोशिश में जुटा है.

afghanistan PakistanTaliban Commander Drone Strike Pakistan Taliban Escaped Unhurt Afghanistan Drone Strike News Afghanistan Drone Strike
Advertisment
Advertisment
Advertisment