Advertisment

तालिबान बोले- ... इसलिए काबुल में घुसेंगे लड़ाके, लोग-पुलिस न डरे

अफगानिस्तान में तालिबानी युग की वापसी हो गई है. अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. तालिबान को सत्ता सौंपने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है. अशरफ गनी के ताजिकिस्तान जाने की खबर है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
terrorist1

तालिबानी आतंकी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अफगानिस्तान में तालिबानी युग की वापसी हो गई है. अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. तालिबान को सत्ता सौंपने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है. अशरफ गनी के ताजिकिस्तान जाने की खबर है. काबुल में घुसने को लेकर तालिबान के प्रवक्ता ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. तालिबान का कहन है कि लूट और अराजगता रोकने के लिए हमारे लड़ाके काबुल में प्रवेश करेंगे. तालिबानियों के प्रवेश से लोगों और पुलिस को डरने की जरूरत नहीं है. खाली हो चुकी चौकियों पर तालिबान तैनात होगा.

यह भी पढ़ें : सीनियर आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल हरियाणा के नए डीजीपी बने

उधर, अफगानिस्तान के NCHR प्रमुख ए. अब्दुल्ला ने अफगान सुरक्षाबलों को तालिबान से सहयोग करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि काबुल में घुसने से तालिबान पहले बात करे. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने की पुष्टि कर दी है और तालिबान से बातचीत करने के लिए समय मांगा है. वहीं, तालिबानी प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि हम काबुल में प्रवेश करना चाहते हैं. पुलिस को डरने की जरूरत नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कथित तौर पर प्रवेश कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने देश के उत्तर में आखिरी बड़े शहर जलालाबाद पर बिना किसी संघर्ष के कब्जा कर लिया है. तालिबान के काबुल में प्रवेश करने की खबरों के बीच काबुल में तनाव बढ़ता जा रहा है. वहां स्थित बीबीसी के एक प्रोडयूसर्स ने कहा कि उन्हें कुछ समय पहले एक सरकारी कार्यालय से अचानक निकाला दिया गया.

सोशल मीडिया पर तस्वीरों में कुछ निवासियों को बैंकों, विदेशी दूतावासों और वीजा प्रसंस्करण कार्यालयों के बाहर इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है. अफगान सरकार के एक वरिष्ठ सहयोगी मतिन बेक ने ट्वीट कर निवासियों को आश्वस्त करने का प्रयास किया है. बीबीसी ने कहा कि काबुल में बैंकों पर भीड़ है क्योंकि अफगानी नागरिक भागने के लिए साधन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि तालिबान ने रविवार को पूर्वी शहर जलालाबाद को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे अफगान राजधानी देश के एकमात्र बड़े शहरी क्षेत्र के रूप में अलग-थलग पड़ गई.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : UAE पहुंचने पर मुंबई इंडियंस का ऐसे हुआ स्‍वागत, आप भी देखिए शानदार VIDEO

रविवार की सुबह, काबुल में बैंकों और कुछ कामकाजी एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लग गईं. तालिबान के बेरोकटोक हमले के बीच देश से भागने की तैयारी में लोग काबुल के हवाई अड्डे पर भी पहुंच रहे हैं. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से देश छोड़ने का आग्रह किया है.

Source : News Nation Bureau

afghanistan taliban Kabul Taliban spokesman Taliban enter Kabul
Advertisment
Advertisment
Advertisment